डेंगू-मलेरिया फैलाने वाले मच्छर खुद ही करेंगे इन बीमारियों इलाज, वैज्ञानिकों ने खोज निकाली नई तकनीक, नई स्टडी में आया सामने

Dengue Vaccines New Study: मच्छरों के काटने से सबसे अधिक संक्रमित होने वाली बीमारियां डेंगू और मलेरिया की वैक्सीन पर अभी हाल ही में एक शोध किया गया है, जिसके निष्कर्ष जान आप हैरान रह जाएंगे। शोध में यह सामने आया कि जो मच्छर आपको बिमार करता है वही अब आपकी जान भी बचाएगा। चलिए जानते हैं इस रिसर्च के बारे में।

Mosquitoes Deliver Vaccines Against Dengue Malaria

Mosquitoes Deliver Vaccines Against Dengue Malaria: मच्छरों का आतंक हर मौसम में बना रहता है, खासकर गंदगी की वजह से। इनके काटने से डेंगू और मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन, एक नई रिसर्च ने चौंकाने वाला खुलासा किया है—अब मच्छर ही इन बीमारियों का इलाज कर सकते हैं। वैज्ञानिकों ने ऐसी वैक्सीन विकसित की है जो मच्छरों के जरिए दी जा सकती है।

नई तकनीक से डेंगू मलेरिया का इलाज

नीदरलैंड की रैंडबाउंड यूनिवर्सिटी और लीडन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने मिलकर इस वैक्सीन को तैयार किया है। इसके तहत मच्छरों को इस तरह प्रशिक्षित किया गया है कि वे प्लास्मोडियम फाल्सीपेरम नामक परजीवी के कमजोर स्ट्रेन का इस्तेमाल कर मलेरिया से लड़ने के लिए शरीर में इम्युनिटी विकसित करें।

लीडन यूनिवर्सिटी के वैक्सीनोलॉजी विशेषज्ञ, प्रोफेसर मेटा रोस्टेनबर्ग बताते हैं, “हमने मलेरिया परजीवी के एक महत्वपूर्ण जीन को हटा दिया है। इससे यह परजीवी शरीर को संक्रमित तो कर सकता है, लेकिन बीमार नहीं करता। जीन हटने के बाद, परजीवी न तो इंसान के लीवर में विकसित हो पाता है और न ही खून में फैल सकता है।”

End Of Feed