World Food Day : जानें खान-पान से जुड़ी ये 8 बातें सच या झूठ? सच्चाई जानकर सेहत को मिलेगा पूरा फायदा

हमारे समाज में खान पान को लेकर कुछ ऐसी भ्रांतियां चलती हैं, जिनके बारे में यदि हमें सच्चाई का न पता हो तो यह हमारी हेल्थ के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आइए वर्ल्ड फूड डे के मौके पर जानते हैं ऐसे ही खान पान से जुड़ी ये 8 बातें...

misconception about food

हर साल पूरी दुनिया 16 अक्टूबर को वर्ल्ड फूड डे मनाती है। दुनिया भर में भुखमरी, कुपोषण से लड़ने के लिए और हेल्दी डाइट को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए फूड एंड एग्रीकल्चर आर्गेनाइजेशन ने इसे मनाना शुरू किया। सब जानते हैं खाना इन्सान की मूल जरूरत का सबसे अहम हिस्सा है और स्वस्थ शरीर के लिए पोषण से भरपूर खाना कितना जरूरी है। इसी वजह से खाने के साथ आती हैं कई सारी भ्रांतियां। आइये कुछ ऐसे ही खाने से जुड़े भ्रमों के बारे में जानते हैं।

1. कार्ब्स हमारे दुश्मन हैं?

खाने को लेकर सबसे बड़े भ्रमों में से एक ये है कि कार्बोहाइड्रेट्स हमारे लिए अच्छे नहीं होते और हमें इनसे भरसक बचना चाहिए। असल में कार्बोहाइड्रेट्स हमारे शरीर और दिमाग के लिए एनर्जी का सबसे जरूरी स्रोत है। खाने में अनाजों, फलों और सब्जियों को शामिल करके और चीनी वाले स्नैक्स को कम करके हम अच्छी सेहत पा सकते हैं

2. डिटॉक्स डाइट्स हमारे लिए जरूरी हैं?

आम तौर पर दावा किया जाता है कि डिटॉक्स डाइट्स हमारे शरीर से टॉक्सिन बाहर निकाल देते हैं लेकिन हमारे शरीर में खुद को डिटॉक्स करने की प्राकृतिक रूप से व्यवस्था है। किडनी और लिवर इसी डिटॉक्स सिस्टम के भाग हैं। मोटे अनाज और सब्जियों से भरपूर संतुलित आहार लेकर हम शरीर के डिटॉक्सिफिकेशन प्रॉसेस को बेहतर कर सकते हैं।

End Of Feed