देश में फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित अधिकांश लोगों ने कभी नहीं पी सिगरेट, अध्ययन में सामने आई बीमारी की असली वजह

Main Cause Of Lung Cancer In Hindi: देश में फेफड़ों के कैंसर के बढ़ते मामलों पर हुई एक हालिया स्टडी में चौंका देने वाले खुलासे हुए हैं। अध्ययन में यह बात सामने आई है कि यह गंभीर कैंसर उन लोगों को अधिक होता है, जिन्होंने कभी न तो सिगरेट पी है और न ही तंबाकू का सेवन किया है।

Main Cause Of Lung Cancer In Hindi

Main Cause Of Lung Cancer In Hindi: आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि फेफड़ों से जुड़ी समस्याएं उन लोगों को अधिक परेशान करती हैं, जो लोग स्मोकिंग करते हैं या सिगरेट अधिक पीते हैं। लेकिन फेफड़ों में कैंसर पर हुए एक अध्ययन में यह सामने आया है कि इस बीमारी की प्रमुख वजह स्मोकिंग नहीं हैं। द लांसेट में प्रकाशित एक हालिया समीक्षा में यह फेफड़ों के कैंसर के बढ़ते मामलों को लेकर कई नए खुलासे किए गए हैं।

आपको बता दें कि अध्ययन में यह बात सामने आई है कि फेफड़ों के कैंसर की बीमारी से पीड़ित ज्यादातर मामले ऐसे हैं, जिन्होंने कभी न तो तंबाकू का सेवन किया है और न ही कभी स्मोकिंग की है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर फेफड़ों के कैंसर की प्रमुख वजह क्या है? अध्ययन में कैंसर की वजह को लेकर भी चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

महिलाएं हो रहीं फेफड़ों के कैंसर का शिकार

अध्ययन में यह पाया गया है कि फेफड़ों के कैंसर का एक बड़ा हिस्सा महिलाओं से आता है। यह बीमारी महिलाओं में काफी तेजी से फैल रही है। साथ ही, उन महिलाओं में जो न तो धूम्रपान करती हैं और न ही तंबाकू आदि का प्रयोग करती हैं। ऐसे में यह काफी चिंताजनक है।

End Of Feed