Mouth Ulcers: मुंह में बार बार छाले हो सकते हैं किसी गंभीर बीमारी के संकेत, आराम के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Mouth Ulcers Home Remedies: मुंह संबंधित सारी ही बीमारियां काफी दुखदाई हो सकती हैं। क्योंकि इससे आपको खाना खाने में, पानी पीने में या फिर कुछ बोलने में बहुत दर्द का अनुभव हो सकता है। ये कई गंभीर बीमारियों का संकेत भी हो सकते हैं। यहां जानें कि कैसे आप मुंह के छालों से कुछ घरेलू तरीकों की मदद से आराम पा सकते हैं।

मुंह के छाले ठीक करने के कुछ घरेलू उपाय

Mouth Ulcers in Hindi: अल्सर या छाले आपके होठों के पीछे या मसूड़ों पर हो सकते हैं, जिसके चलते आपको खाना चबाने, निगलने, पानी पीने या बोलने में भी असहज महसूस हो सकता है। वैसे तो ये आकार में छोटे ही होते हैं, मगर इनके आकार से आप इनके द्वारा दिए जाने वाले दर्द का पता नहीं लगा सकते। खास तौर से जब आपको मुंह के अंदरूनी भाग में अल्सर यानी कि छाले हो जाएं तो बहुत परेशानी होती है। इनके कारण आपको मुंह में दर्द, सूजन, असुविधा जैसी दिक्कत होना बहुत आम है।
छाले होने के मुख्य कारण
आमतौर पर यूं तो आपके मुंह में छाले कई वजहों से हो सकते हैं। मगर मुख्य रूप से ऐसा आपके पेट में खराबी होने के कारण, पानी कम पीने के कारण या फिर बहुत ज्यादा मिर्च मसाला खाने के कारण हो सकता है। बार बार छाले होना इस बात की ओर भी संकेत देता है कि आपके शरीर में विटामिन 12 की कमी है। साथ ही ऐसा आपको वायरल संक्रमण, तंबाकू चबाने या फिर मुंह में होने वाली किसी अन्य बीमारी के कारण हो सकता है।
End Of Feed