Mulethi kadha: सर्दी से बचाकर इम्यूनिटी देगा मुलेठी का काढ़ा, हर रोज पीने के हैं कई फायदे

Mulethi kadha ke fayde: सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए और ठंड से बचने के लिए मुलेठी का काढ़ा बहुत फायदा करता है। जानें इसके फायदे और बनाने की तरीका।

Mulethi kadha ke fayde: औषधीय गुणों से भरी हुई मुलेठी स्वाद में मीठी होती है इसमें भरपुर मात्रा में कैल्शियम, एंटी ऑक्सीडेंट, प्रोटीन और वसा होती है। यह शरीर पर एंटीबायोटिक का काम करती है। सर्दियों में ठंड लगने पर , जुकाम होने पर या गला खराब होने पर मुलेठी खाने की सलाह दी जाती है। दरअसल मुलेठी एक झाड़ीनुमा पौधा होता है।यह पौधे के तने को छाल सहित सुखाकर प्रयोग किया जाता है।यह दांतों, मसूड़ों और गले के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है।

संबंधित खबरें

सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए और ठंड से बचने के लिए मुलेठी का काढ़ा बहुत फायदा करता है।अगर आप इसे हर रोज पीते हैं तो यह आपको ठंड से बचा कर रखेगा और शरीर को डिटॉक्स भी करेगा।आइए जानते है मुलेठी का काढ़ा कैसे बनाएं:

संबंधित खबरें

सामग्री:

  • एक टुकड़ा मुलेठी
  • हल्दी
  • अदरक
  • 2 काली मिर्च
  • 4 तुलसी के पत्ते
  • 2 गिलास पानी
  • दालचीनी
  • शहद
काढ़ा बनाने की विधि:
संबंधित खबरें
End Of Feed