Blood Cancer: लगातार कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, यह घातक ब्लड कैंसर का हो सकता है संकेत

Multiple myeloma - Symptoms and causes: मल्टीपल मायलोमा ब्लड कैंसर का एक खतरनाक रूप है। शोध के अनुसार, मल्टीपल मायलोमा आमतौर पर वृद्ध वयस्कों में होता है। 40 साल से कम उम्र के लोगों में इसके बहुत कम मामले देखने को मिलते हैं। इसके लक्षण, कारण और उपचार के बारे में और जानें-

Multiple Myeloma क्या होता है? जानें इस बीमारी के लक्षण, कारण (Image: istockphoto)

Multiple myeloma Symptoms and Causes: कैंसर का नाम सुनते ही लोग सहम जाते हैं। कैंसर कई प्रकार के होते हैं, जिनमें ब्लड कैंसर भी बहुत खतरनाक होता है। मल्टीपल मायलोमा भी एक प्रकार का ब्लड कैंसर है जिसमें प्लाज्मा कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ती हैं। प्लाज्मा कोशिकाएं एक प्रकार की रक्त कोशिकाएं होती हैं जो अस्थि मज्जा (Bone marrow) में पाई जाती हैं। वे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली का एक अभिन्न अंग हैं। उनका काम संक्रमण से लड़ने के लिए एंटीबॉडी या इम्युनोग्लोबुलिन का उत्पादन करना है। आइए जानते हैं मल्टिपल मायलोमा के कारण, लक्षण और उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी-
संबंधित खबरें
मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Max Super Specialty Hospital), के सेंटर फॉर बोन मैरो ट्रांसप्लांट के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. पवन कुमार सिंह टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से बातचीत में बताया कि ब्लड कैंसर कई अन्य कैंसर की तरह अनुवांशिक नहीं होता है। जब हम कहते हैं कि कैंसर की उत्पत्ति अनुवांशिक है तो इसका मतलब है कि रोगी में पहले से ही आनुवंशिक असामान्यता मौजूद है जो किसी भी रोगी को रक्त कैंसर के प्रति अधिक संवेदनशील होने का पूर्वाभास देती है। उदाहरण के लिए TP53 म्यूटेशन कई ब्लड कैंसर के लिए प्रीडिस्पोज़ फैक्टर हैं।
संबंधित खबरें
कैंसर जेनेटिक्स अलग है और इसका मतलब है कि किसी भी मरीज को जो ब्लड कैंसर हुआ है उसमें कुछ जेनेटिक असामान्यता मौजूद पाई गई है।
संबंधित खबरें
End Of Feed