कैंसर पेशेंट के टेंशन को कम करने में सहायक हो सकती है म्यूजिक थेरेपी: स्टडी

Music Therapy for cancer patient: म्यूजिक थेरेपी का इस्तेमाल शारीरिक और मानसिक समस्याओं को दूर करने में लाभदायक है। स्टडीज के अनुसार यह थेरेपी कैंसर पेशेंट में टेंशन को कम करने में फायदेमंद हो सकती है। चलिए जानते हैं कैंसर पेशेंट्स के लिए म्यूजिक थेरेपी के फायदों के बारे में।

कैंसर पेशेंट के लिए म्यूजिक थेरेपी

मुख्य बातें
  • म्यूजिक थेरेपी एक थेराप्यूटिक एप्रोच है।
  • स्टडी के अनुसार म्यूजिक थेरेपी कैंसर पेशेंट्स की टेंशन को कम करने में सहायक साबित हो सकती है।
  • म्यूजिक थेरेपी के साथ ही टेंशन को कम करने के लिए कैंसर पेशेंट्स को अन्य तरीकों का भी इस्तेमाल करना चाहिए।
Music Therapy for cancer patient: म्यूजिक थेरेपी एक थेराप्यूटिक एप्रोच है, जिसमें लोगों को उनके मेंटल हेल्थ और संपूर्ण स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद के लिए म्यूजिक की नेचुरली मूड-लिफ्टिंग प्रॉपर्टीज का उपयोग किया जाता है। डिप्रेशन और एंग्जायटी से पीड़ित लोगों के लिए ट्रीटमेंट का यह प्रकार सहायक है। इसके अलावा इससे फिजिकल हेल्थ प्रॉब्लम्स से पीड़ित लोगों के स्वास्थ्य की क्वालिटी भी सुधरती है। अगर बात की जाए कैंसर की, तो यह एक कॉम्प्लेक्स डिजीज है जिसे बेहद लाइफ-थ्रेटनिंग माना जाता है। लेकिन, स्टडी के अनुसार म्यूजिक थेरेपी कैंसर पेशेंट्स की टेंशन को कम करने में सहायक साबित हो सकती है। आइए जानें म्यूजिक थेरेपी और कैंसर के बीच के कनेक्शन के बारे में विस्तार से।

कैंसर पेशेंट के टेंशन को कम करने में सहायक है म्यूजिक थेरिपी: जानें क्या कहती है स्टडी?

कैंसर पेशेंट्स अक्सर एंजाइटी और डिप्रेशन से पीड़ित होते हैं। इससे उन्हें छुटकारा दिलाने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इनमें से अधिकतर तरीकों के कई साइड इफेक्ट्स होते हैं। जबकि, म्यूजिक थेरेपी एक ऐसा तरीका है जो इन समस्याओं को कम करने में मददगार है। नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन के द्वारा की गई स्टडी के अनुसार भी म्यूजिक थेरेपी के इस्तेमाल से कैंसर पेशेंट्स के टेंशन को कम किया जा सकता है। कैंसर जैसी हानिकारक रोग से गुजर रहे लोगों में म्यूजिक थेरेपी स्ट्रेस को कम करने का काम करती है। इसके साथ ही उनके परिवार के लोग भी इस थेरेपी से अच्छा अनुभव करते हैं। हालांकि, इसके बारे में अभी और अधिक शोध किया जाना जरूरी है।
End Of Feed