होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Benefits of Chuhara: छुहारा खाने से सेहत को होते हैं चमत्कारिक लाभ, डाइट में जरूर करें शामिल

Dry Dates Benefits: छुहारे में एंटीमाइक्रोबॉयल, एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो हमारी बॉडी को कई तरीके की स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने में मददगार हो सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें कई पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। रोजाना छुहारा को खाने से कई बड़े फायदे होते हैं।

benefits of chuhara.benefits of chuhara.benefits of chuhara.

छुहारे के इन फायदों के बारे में नहीं जानते होंगे आप

मुख्य बातें
  • शरीर की कई समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है छुहारा
  • ड्राई डेट्स में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होता है
  • छुहारे में भरपूर मात्रा में जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं

Dry Dates Benefits: छुहारा खाने से हमारे सेहत को कई लाभ पहुंचते हैं ।यह हमारे हेल्थ के साथ-साथ त्वचा के लिए भी बढ़िया माना जाता है। छुहारा खाने से हमारे शरीर में खून की कमी को दूर करने में मदद मिलती है। इसमें मिनरल्स, कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस और अमीनो एसिड उच्च मात्रा में मौजूद होते हैं। अगर दूध के साथ छुहारे को लिया जाए तो एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी को दूर किया जा सकता है। कब्ज और पेट में गैस जैसी शिकायतों के लिए भी छुहारे का सेवन बढ़िया बताया गया है। मधुमेह रोगी भी इस छुहारे का सेवन कर सकते हैं।

खून की कमी में छुहारे का सेवन-

अगर आपके शरीर में खून की कमी रहती है तो आप छुहारे का सेवन जरूर करें, क्योंकि यह आयरन से भरपूर होता है, जो एनीमिया की परेशानी में भी फायदेमंद हो सकता है। आयरन की कमी होने पर बॉडी में कमजोरी और थकान महसूस होती है, जिसके लिए छुहारे का सेवन करना लाभ देता है और ब्लड को साफ करने में भी सहायक है।

End Of Feed