होमलाइव टीवी फोटोजअगली
खबर

जम्मू में आंतक मचा रही रहस्यमयी बीमारी, अब तक 12 लोगों की मौत, लक्षण जान रह जाएंगे हैरान

जम्मू के राजौरी जिले में एक रहस्यमयी बीमारी की वजह से मौतें हो रहीं हैं। इस बीमारी से अबतक 12 लोगों की जान जा चुकी है। पहली बार इस बीमारी के मामले दिसंबर के महीने में देखे गए थे, जिसमें कई लोगों की जान गई थी। आइए जानते हैं इस रहस्यमयी बीमारी और इसके लक्षणों के बारे में।

Mysterious disease in jammuMysterious disease in jammuMysterious disease in jammu

Mysterious disease in jammu

जम्मू के राजौरी प्रांत के बडाल गांव में एक अज्ञात बीमारी से लगातार मौतें हो रही हैं। अबतक इस बीमारी से 12 लोगों की जान जा चुकी है। हाल ही में इलाज के दौरान ही दो और बच्चों ने दम तोड़ दिया। डॉक्टर्स अभी तक इस बीमारी को समझ नहीं पा रहे हैं। गंभीर रूप से बीमार पड़ने के बाद एक ही परिवार के 6 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए थे, जिसमें से 2 बच्चों की जान जा चुकी है। डॉक्टर्स और मेडिकल एक्सपर्ट की टीम बीमारी का पता लगाने में जुटी हैं। पीजीआई चंडीगढ़, पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, दिल्ली एम्स और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) दिल्ली के विशेषज्ञों की कई टीमें अब तक बीमारी की चपेट में आए गांव का दौरा कर चुकी हैं।

क्या है इस बीमारी के लक्षण

इस रहस्यमयी बीमारी में बुखार, पसीना आना, उल्टी, डिहाइड्रेशन, बेहोशी आदि लक्षण दिखाई दे रहे हैं। राजौरी में इस बीमारी के लक्षण दिखने के बाद बच्चों को सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी), राजौरी के एसोसिएटेड अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिन्हें बाद में एसएमजीएस अस्पताल जम्मू में रेफर कर दिया गया।

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

मेडिकल एक्सपर्ट के अनुसार मौतों के कारण अबतक ठीक पता नहीं चल पाया है। जीएमसी अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ आशुतोष गुप्ता ने पिछले महीने कहा था कि मामले की शुरुआती जांच में ये बीमारी किसी वायरल इन्फेक्शन की तरफ इशारा कर रही है। हालांकि इस बीमारी के बारे में ठीक-ठीक बताने के लिए और रिसर्च की आवश्यकता है। पीजीआई चंडीगढ़, पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, दिल्ली एम्स और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल दिल्ली की टीम गांव में जांच के लिए जुटी है।

End Of Feed