Moringa Benefits: मोदी जी की डाइट में शामिल है ये वाली सब्जी, हफ्ते भर खाने पर ही दिखने लगेंगे चमत्कारी फायदे

Moringa Benefits (मोरिंगा के फायदे): मोरिंगा या सहजन की फली तो पत्तियां दोनों ही सेहत के लिए बहुत अच्छी मानी जाती हैं। ये खास सब्जी प्रधानमंत्री मोदी को भी खूब पसंद है, यहां देखें सेहत के लिए मोरिंगा के फायदे क्या हैं।

Narendra Modi favorite vegetable moringa benefits in Hindi

Moringa Benefits (मोरिंगा के फायदे): मोरिंगा की पत्तियों और फलियों में बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं। जो आपको बहुत गंभीर से गंभीर बीमारी की छुट्टी करने में मदद कर सकते हैं। आमतौर पर डायबिटीज, कुपोषित तो खून की कमी आदि का शिकार रहे लोगों को मोरिंगा का सेवन करने की सलाह दी जाती है। हालांकि ये बहुत सी अन्य स्थितियों में भी लाभदायक होती हैं, जिनके फायदों के लिए ही खुद मोदी जी भी हफ्ते में दो-तीन बार मोरिंगा के पराठे तो सब्जी खाना पसंद करते हैं। बता दें कि मोरिंगा में एंटी बायोटिक, एंटी इंफ्लेमेटरी तो एंटी कैंसर और एंटी ऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं। ऐसे में यहां देखें सहजन या मोरिंगा के चमत्कारी फायदे क्या हैं।

मोरिंगा के फायदे क्या हैं, Benefits of Moringa

इम्यून सिस्टम के लिए अच्छा

मोरिंगा कमजोर इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने का काम कर सकता है। इसमें मौजूद औषधीय गुण आपके शरीर में जाकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं, और विटामिन ए, विटामिन सी व आयरन की पूर्ति करते हैं।

End Of Feed