Nasal Covid Vaccine India: नेजल वैक्सीन क्या होती है और कैसे दी जाती है, जानें किस तरह देगी ये कोविड को मात

Nasal Covid Vaccine India: कोरोना के कारण चीन के बिगड़े हालात को देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। केंद्र सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए तुरंत कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। भारत की तकनीकी विशेषज्ञ समिति ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन (Nasal vaccine) को भी मंजूरी दे दी है। इस नेजल वैक्सीन का नाम iNCOVACC है।

नेजल वैक्सीन को सरकार की मंजूरी, ऐसे करेगी काम

मुख्य बातें
  • भारत की तकनीकी विशेषज्ञ समिति ने नेजल वैक्सीन को दी मंजूरी
  • इस बूस्टर नेजल वैक्सीन का नाम है iNCOVACC
  • 18 साल से ऊपर के लोगों को ही दी जाएगी यह बूस्टर डोज

Nasal Covid Vaccine India: दुनियाभर के देशों में कोरोना एक बार फिर से दस्तक दे चुका है। कोरोना का नया वेरिएंट BF.7 आ गया है। चीन के बिगड़े हालात को देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। केंद्र सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए तुरंत कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कोरोना गाइडलाइन जारी करने के साथ ही भारत की तकनीकी विशेषज्ञ समिति ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन (Nasal vaccine) को भी मंजूरी दे दी है। इस नेजल वैक्सीन का नाम iNCOVACC है। कोरोना से लड़ने वाली यह वैक्सीन बूस्टर डोज के रूप में लगाई जाएगी। यानी जो लोग पहले कोरोना के दोनों टीके लगवा चुके हैं, उन्हीं को यह नेजल वैक्सीन दी जा सकेगी। फिलहाल 18 साल से ऊपर के लोगों को ही इसे देने की मंजूरी दी गई है।

इस नेजल वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी गई है। यह वैक्सीन शुरुआत में निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगी। इसे भारत के वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि यह नेजल कोविड वैक्सीन काफी किफायती है, जिससे हर वर्ग का शख्स इसका उपयोग कर सकेगा।

End Of Feed