Diet Mantra for Indians: भारतीय थाली में नहीं होनी चाहिए ये तीन चीजें, इंडियन्स के लिए लॉन्च हुई नई गाइडलाइन्स.. बस फॉलो करनी होगी ऐसी डाइट

Diet Mantra for Indians: फिट बॉडी के लिए अच्छी लाइफस्टाइल मेन्टेन करना तो हेल्दी डाइट लेना बहुत जरूरी होता है। हाल ही में जारी हुई कुछ डायटरी गाइडलाइन्स के मुताबिक हर भारतीय को खास तीन चीजों से परहेज करना चाहिए। देखें इंडियन्स के लिए बेस्ट डाइट प्लान, क्या खाना सेहत के लिए हानिकारक है।

Dietary guideline for Indian's

Diet Mantra for Indians: बॉडी को फिट और लंबे समय तक के लिए एक्टिव व हेल्दी रखने के लिए अच्छी लाइफस्टाइल, वर्कआउट और डाइट रूटीन हर किसी को फॉलो करना ही चाहिए। संतुलित आहार लेने से शरीर चुस्त दुरुस्त रहने के साथ साथ कई सारी बीमारियों से लड़ने के लिए सक्षम भी हो जाता है। वैसे तो इंडियन डाइट में दाल, सब्जी से लेकर मोटा अनाज आदि तक बहुत सी हेल्दी चीजें शामिल होती हैं। लेकिन हमारी डाइट में कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जिनका सेवन सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में हर भारतीय के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन द्वारा जारी की गई इन डायटरी गाइडलाइन्स को फॉलो करना काफी मददगार हो सकता है।

ऐसा होना चाहिए हर भारतीय का डाइट प्लान

NIN की हालिया गाइडलाइन्स के मुताबिक हर भारतीय की डाइट बहुत संतुलित होनी चाहिए। वही इस डाइट में खास तीन चीजें शक्कर, तेल और प्रोटीन सप्लीमेंट्स का इनटेक बहुत ही नियंत्रण के साथ करने की सलाह दी गई है। साधारण तौर पर आपको एक दिन में करीब 20 से 25 ग्राम शक्कर का सेवन ही करना चाहिए। वहीं तेल भी कम मात्रा में खाने तो केमिकल वाले प्रोटीन सप्लीमेंट्स से दूर रहना कई बीमारियों से लड़ने के लिए आवश्यक हो सकता है।

इस चीज का रखें खास ख्याल

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन की इन गाइडलाइन्स के मुताबिक डाइट में तेल की मात्रा का नियंत्रण तो अच्छी क्वालिटी का तेल यूज करना दोनों सबसे ज्यादा जरूरी माना गया है। गाइडलाइन्स में इस बात की खास सलाह दी गई थी कि, जितना हो सके उतना आपको कुकिंग ऑइल का सेवन कम करना चाहिए। बता दें कि कुकिंग ऑइल में कई हानिकारक तत्व होते हैं। इस तेल के बजाय आपको जरूरी फैटी एसिड्स की पूर्ति नट्स, ऑइल सीड्स तो सीड फुड से करनी चाहिए।

End Of Feed