होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

National Vaccination Day: अपने बच्चों के सेहतमंद भविष्य के लिए जरूर लगवाएं ये टीके, खतरनाक बीमारियां रहेंगी दूर

National Vaccination Day: राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का दिन घातक बीमारियों को रोकने के लिए टीकाकरण कितना प्रभावी है, इसके बारे में जागरूकता पैदा करता है। टीकाकरण संक्रामक रोगों की रोकथाम का सबसे प्रभावी तरीका है। इसके अलावा कोविड-19 ने हमें टीकों के महत्व और हमारे जीवन को लाभ पहुंचाने में उनकी भूमिका को समझा है।

National Vaccination DayNational Vaccination DayNational Vaccination Day

National Vaccination Day

National Vaccination Day: टीकों (Vaccines) के महत्व को बढ़ाने के लिए हर साल 16 मार्च को भारत में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (National Vaccination Day) के रूप में मनाया जाता है। साल 1995 में आज ही के दिन भारत में ओरल पोलियो वैक्सीन (Oral Polio Vaccine) की पहली खुराक दी गई थी। पहली खुराक देने के साथ ही देश से पोलियो के पूर्ण उन्मूलन के लक्ष्य के साथ सरकार के पल्स पोलियो कार्यक्रम को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस या टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है।

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का दिन घातक बीमारियों को रोकने के लिए टीकाकरण कितना प्रभावी है, इसके बारे में जागरूकता पैदा करता है। टीकाकरण संक्रामक रोगों की रोकथाम का सबसे प्रभावी तरीका है। इसके अलावा कोविड-19 ने हमें टीकों के महत्व और हमारे जीवन को लाभ पहुंचाने में उनकी भूमिका को समझा है।

एक समय में लाखों लोगों की जान लेने वाला चेचक, खसरा, टिटनेस जैसी बीमारियों पर आज टीकाकरण की बदौलत ही काफी हद तक कंट्रोल पाया जा सका है। क्या बच्चे, क्या जवान और क्या बूढ़े... हर किसी के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। अगर आप अपने बच्चों का सेहतमंद भविष्य चाहते हैं, तो उसके जन्म से ही उसे टीके जरूर लगवाएं। ऐसे में आज हम आपको बच्चों को जन्म से ही लगने वाले टीकों के बारे में बता रहे हैं।

End Of Feed