National Walking Day: चलना या दौड़ना क्या है सेहत के लिए ज्यादा बेहतर? विस्तार से जान लें सेहत से जुड़ी ये जरूरी बात
National Walking Day 2025: चलना या दौड़ना हमारी सेहत के लिए दोनों ही फायदेमंद होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों (चलना या दौड़ना) में ज्यादा बेहतर क्या होता है। नेशनल वॉकिंग डे (National Walking Day 2025) के मौके पर हम आपको विस्तार से इसके बारे में बताने जा रहे हैं कि चलने या दौड़ने में क्या आपकी सेहत के लिए ज्यादा बेहतर है?

walking or running which is better
National Walking Day 2025 : रोजाना एक्सरसाइज हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है, ये आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा। रोजाना 30 मिनट की एक्सरसाइज करने से आपको वजन कम करने से लेकर बेहतर हार्ट हेल्थ तक कई तरह के फायदे मिलते हैं। एक्सरसाइज की बात आती है तो आपको चलना या दौड़ने की बात जरूर कही जाती है। ऐसे में आपको जान लेना चाहिए कि चलना या फिर दौड़ना सेहत के लिए क्या ज्यादा फायदेमंद होता है। नेशनल वॉकिंग डे (2 अप्रैल) के मौके पर हम आपको विस्तार से इसके बारे में बताने जा रहे हैं कि चलना या दौड़ना आपकी सेहत के लिए क्या है बेहतर?
चलना या दौड़ना क्या है ज्यादा फायदेमंद? - What is more beneficial walking or running?
चलना एक प्रभावी व्यायाम है, जो आपकी हार्ट हेल्थ से लेकर ओवरऑल हेल्थ तक में फायदेमंद होता है। वहीं दौड़ना आपकी कैलोरी बर्निंग के लिए काफी कारगर अभ्यास है। यदि आप साधारण रूप से खुद फिट करना चाहते हैं, तो आपको चलना चाहिए। वहीं यदि आप तेजी से वजन कम करना और स्टेमिना को बूस्ट करना चाहते हैं, तो आपको दौड़ लगानी चाहिए।
चलने के फायदे - Benefits of Walking in Hindi
- सामान्य स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए चलना एक प्रभावी व्यायाम है।
- नॉर्मल स्पीड से चलना आपके मूड को बेहतर बनाकर मेंटल हेल्थ को दुरुस्त करता है।
- वहीं दौड़ने की शुरुआत कर रहे लोगों के लिए चलना शुरुआती अवस्था हो सकती है।
- चलना एक लो इंटेंसिटी एक्सरसाइज है, जो आपकी ओवरऑल हेल्थ पर काम करती है।
दौड़ने के फायदे - Benefits of Running in Hindi
- दौड़ना एक हाई इंटेंसिटी प्रोसेस है, जो आपकी कैलोरी बर्निंग में काफी ज्यादा मदद करता है।
- इसके साथ ही दौड़ना आपकी पैर की मसल्स को मजबूत बनाने का काम करता है।
- आपके स्टेमिना को बूस्ट करने में दौड़ना काफी कारगर साबित हो सकता है।
- यदि आपको वेट लॉस करना है,तो आपको चलने की जगह दौड़ने को वरीयता देनी चाहिए।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

सेहत के लिए अमृत, मगर गठिया के मरीजों के लिए जहर साबित हो सकती हैं ये सब्जी, बढ़ा देती हैं जोड़ों का दर्द

तपती गर्मी में भी आपके चेहरे का नूर बनाए रखेंगे ये देसी फूड, कील-मुंहासे और दाग धब्बे रखेंगे दूर, बॉडी रहेगी कूल

दिल्ली एनसीआर में भी कोरोना की दस्तक, लक्षण दिखने पर सावधानी है जरूरी, जानें बचाव के उपाय

फेफड़ों की बीमारियों को एक साथ ठीक करेगी ये नई स्प्रे, नाक के जरिए पहुंचेगी शरीर के अंदर

World Thyroid Day: महिलाओं के साथ बच्चों और युवाओं के लिए भी बड़ा खतरा थायराइड रोग, डायबिटीज का भी बढ़ा रहा रिस्क
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited