लिवर में जमा गंदगी बाहर निकाल फेंकेंगी ये देसी ड्रिंक, चुटकियों में करेंगी डिटॉक्स, Liver फंक्शन में करेंगी सुधार
Natural Drinks To Detox Liver In Hindi: अगर आपके लिवर में भी बहुत गंदगी जमा हो गई है और इसकी वजह से त्वचा और स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो आपको बता दें कि ऐसे में आपके लिए कुछ प्राकृतिक डिटॉक्स ड्रिंक का सेवन बहुत लाभकारी हो सकता है। इस लेख में जानें इनके बारे में...
Natural Drinks To Detox Liver In Hindi
Natural Drinks To Detox Liver In Hindi: खराब जीवनशैली और खानपान की आदतें हमारे लिवर स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित करती हैं। लिवर हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। अगर लिवर अपना काम ठीक से नहीं करता है, तो इसकी वजह से शरीर में कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि लिवर हमारे शरीर में विभिन्न कार्यों में बहुत अहम भूमिका निभाता है। आमतौर पर लिवर फंक्शन तब प्रभावित होती है, जब हमारे लिवर में बहुत ज्यादा गंदगी जमा हो जाती है। लोग बहुत तला-भुना खाते हैं, साथ ही शराब और स्मोकिंग जैसी आदतें भी उनकी जीवनशैली का एक हिस्सा हैं। ये लिवर को गंभीर रूप से प्रभावित करती हैं। इनकी वजह से फैटी लिवर जैसी गंभीर बीमार भी हो सकती है।
आपने अक्सर लोगों को देखा होगा कि ऐसे में वह लिवर की गंदगी को बाहर निकालने के लिए तरह-तरह के उपाय ढूंढने में लगते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ ऐसे देसी ड्रिंक्स भी हैं, जिनका अगर आप नियमित सेवन करें, तो ये चुटकियों में लिवर की गंदगी को बाहर निकाल फेंकने में आपकी मदद कर सकते हैं। आब सवाल यह उठता है कि आखिर लिवर को डिटॉक्स करने के लिए कौन सी ड्रिंक्स पिएं? इस लेख में हम आपको कुछ देसी ड्रिंक के बारे में बता रहे हैं।
लिवर की गंदगी साफ करने के लिए पिएं ये डिटॉक्स ड्रिंक - Natural Drinks To Detox Liver In Hindi
मेथी का पानी (Fenugreek Water)
लिवर की सफाई के लिए यह भी एक चमत्कारी ड्रिंक है। यह भी एंटीऑक्सीडेंट्स और कई जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होती है। यह लिवर की सफाई करने के साथ-साथ वजन कंट्रोल करने और डायबिटीज रोगियों में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में भी मदद करती है।
एलोवेरा जूस (Aloe Vera Juice)
आपको बता दें कि एलोवेरा जूस एक बेहतरीन ड्रिंक है, जो शरीर में जमा गंदगी को बाहर निकालने में बहुत मदद करती है। यह लिवर की सफाई करने के साथ-साथ सूजन को कम करने में भी मद करती है। इसका सेवन करने से लिवर फंक्शन में सुधार होता है और पाचन क्रिया भी दुरुस्त रहती है।
आंवला जूस (Amla Juice)
आंवला एक अद्भुत फल है, जिसे आयुर्वेद में कई स्वास्थ्य समस्याओं के लिए एक रामबाण उपाय माना जाता है। इसमें विटामिन सी और शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं। जो शरीर में फ्री-रेडिकल्स को बेअसर करने में मदद करते हैं। यह हानिकारक कणों को नष्ट करके शरीर से बाहर निकालते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
इस विटामिन की कमी से होती है हाथ-पैरों में झनझनाहट, ज्यादा कम होने पर कांपने लगता है पूरा शरीर, जानें पूर्ति के आसान उपाय
डाइट की मदद से ठीक हुआ पत्नी का स्टेज 4 कैंसर, नवजोत सिंह सिद्धू के दावे की डॉक्टर ने की आलोचना, इस चीज को बताया जरूरी
नसों में जमा कोलेस्ट्रॉल को साफ कर देंगे ये 3 पत्ते, हार्ट अटैक जैसी समस्या का नहीं रहेगा खतरा
क्या है 6-6-6 वॉकिंग रूल? जो गोली की रफ्तार से करता है वेट लॉस, दिन भर रखता है एनर्जी फुल
इस आयुर्वेदिक डाइट ने बचाई सिद्धू की पत्नी की जान, जानें क्या खाकर स्टेज 4 कैंसर को दी पटखनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited