मस्तिष्क को रिलैक्स और मेंटल हेल्थ बूस्ट करती हैं ये 5 जड़ी-बूटियां, तनाव और एंग्जायटी की करती हैं छुट्टी
Herbs To Relax And Calm The Mind: ऐसी कई आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां हैं, जो मस्तिष्क को शांत और रिलैक्स करने, साथ ही खुश महसूस कराने में मदद कर सकती हैं। यह आपकी मेंटल हेल्थ को दुरुस्त करने में बहुत मदद कर सकती हैं। इस लेख में जानें ऐसी मेंटल हेल्थ को बूस्ट करने के लिए 5 बेस्ट हर्ब्स।

Herbs To Relax And Calm The Mind
Herbs To Relax And Calm The Mind: आजकल लोगों में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं काफी देखने को मिल रही हैं। हर दूसरा व्यक्ति चिंता, तनाव और अवसाद जैसी स्थितियों से ग्रसित है। वहीं बहुत से लोग ऐसे हैं, जो रात में ठीक से सो नहीं पाते हैं। उन्हें अनिद्रा के कारण रात को नींद नहीं आती है। ये सभी मानसिक स्थितियां हमारे स्वास्थ्य को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाती हैं। इसलिए इनमें सुधार करना बहुत आवश्यक है। ऑफिस, करियर और घर की टेंशन, दिनभर की भागदौड़ और आर्थिक तंगी, कई कारणों की वजह व्यक्ति परेशानी और मानसिक रूप से कमजोर महसूस करता है। इस सब के चलते वे अपने लिए बिल्कुल भी समय नहीं निकाल पाते हैं और अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते हैं। धीरे-धीरे उनकी समस्याएं बढ़ने लगती हैं और वे अवसाद जैसी गंभीर स्थितियों की चपेट में आ जाते हैं। अच्छी बात यह है कि दिन भर में कुछ समय मेडिटेशन, योग और एक्सरसाइज करके, साथ ही प्रकृति के बीच समय बिताकर व्यक्ति अपनी मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकता है। इसके अलावा, कुछ ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां भी हैं, जो मस्तिष्क को शांत और रिलैक्स करने, साथ ही खुश महसूस कराने में मदद कर सकती हैं। यह आपकी मेंटल हेल्थ को दुरुस्त करने में बहुत मदद कर सकती हैं। इस लेख में हम आपको मस्तिष्क को शांत और रिलैक्स करने के लिए 5 जड़ी-बूटियां बता रहे हैं।
मस्तिष्क को शांत और रिलैक्स करने में मददगार हैं ये 5 जड़ी-बूटियां- Herbs To Calm The Mind In Hindi
1. अश्वगंधा (Ashwagandha)
एंग्जायटी और तनाव जैसी स्थितियों से निपटने में यह जड़ी-बूटी बहुत लाभकारी है। यह मस्तिष्क को शांत करता है और थकान दूर करता है। यह तनाव हार्मोन कोर्टिसोल को कम करने में भी लाभकारी है। यह आपको खुश और अच्छा महसूस कराने में मदद करती है और नींद से जुड़ी समस्याएं भी दूर करती है।
2. ब्राह्मी (Brahmi)
इस आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी को मस्तिष्क और नर्वस सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए बहुत प्रभावी माना जाता है। यह संज्ञानात्मक प्रदर्शन और मानसिक कल्याण को बढ़ावा देने में कारगर है।
3. कैमोमाइल (Chamomile)
एंग्जायटी, तनाव और थकान दूर करने के लिए यह एक रामबाण जड़ी-बूटी है। लेकिन इसका प्रयोग कुछ दवाओं के साथ करने से बचने की सलाह दी जाती है, जैसे रक्त को पतला करने वाली दवाएं। इसलिए इसका प्रयोग डॉक्टर की सलाह पर ही करें।
4. लैवेंडर (Lavender)
लैवेंडर का प्रयोग मस्तिष्क को शांत करने और एंग्जायटी से र का प्रयोग अरोमाथेरेपी के लिए भी किया जाता है। यह तनाव और थकान को दूर करने का बहुत प्रभावी तरीका है। इसकी सिर्फ खुशबू सूंघने से ही मस्तिष्क शांत और रिलैक्स होने लगता है।
5. तुलसी (Tulsi)
अश्वगंधा की तरह तुलसी भी एक एडाप्टोजेन जड़ी-बूटी है, जो मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी है। यह एंग्जाइटी और तनाव जैसी स्थितियों से निपटने में मदद करती है। यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है, जो मस्तिष्क की कोशिकाओं को नुकसान से बचाती है। यह मेंटल हेल्थ को बूस्ट करने में बहुत लाभकारी है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

Corona 19 Update: फिर लौट आया कोरोना! इन दो देशों में सबसे ज्यादा खतरा, अस्पताल में भर्ती लोग

National Dengue Day 2025 : डेंगू में प्लेटलेट काउंट कम होना कितना खतरनाक होता है? डॉक्टर से जानें इसके बारे में विस्तार से

राष्ट्रीय डेंगू दिवस: डेंगू होने पर कितने दिन में दिखते हैं लक्षण, अगर हो ये बुखार तो कैसे मिलेगा आराम

World Hypertension Day 2025 : कब और क्यों मनाया जाता है विश्व उच्च रक्तचाप दिवस, जानें इसका उद्देश्य, महत्व और थीम

National Dengue Day 2025 : कब और क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय डेंगू दिवस? जानें इसकी थीम, लक्षण और बचाव के उपाय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited