डाइट की मदद से ठीक हुआ पत्नी का स्टेज 4 कैंसर, नवजोत सिंह सिद्धू के दावे की डॉक्टर ने की आलोचना, इस चीज को बताया जरूरी

Navjot Singh Sidhu Wife Cancer Diet: नवजोत सिंह सिद्धू ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि यदि आप खाने में गैप रखते हैं, डाइट में चीनी कम और कार्ब कम करते हैं तो कैंसर कोशिकाएं मर जाती हैं। इससे उनकी पत्नी को स्टेज 4 कैंसर को हराने में भी मदद मिली। इस दावे की डॉक्टर आलोचना कर रहे हैं।

navajot singh sidhu wife cancer diet experts slam navjot singh sidhu

Navjot Singh Sidhu Wife Cancer Diet: पूर्व लोकसभा सदस्य और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने हाल ही स्टेज 4 कैंसर को मात दी है। वह कैंसर से जंग जीत गई हैं। सिद्धू ने हाल में अपनी पत्नी के कैंसर से जंग को लेकर काफी कुछ शेयर किया था। उन्होंने बताया कि कैंसर से जंग जीतने में मेरी पत्नी नवजोत कौर की डाइट ने बहुत मदद की। सिद्धू का कहना है कि कुछ देसी चीजों ने कैंसर से लड़ने में बहुत मदद की। डाइट में नींबू पानी, तुलसी, कच्ची हल्दी, नीम के पत्ते आदि शामिल करने से कैंसर को मात देने में मदद मिली। सिद्धू का कहना है कि उनकी पत्नी का कैंसर काफी आगे बढ़ गया था।

स्टेज 4 कैंसर का पता चलने के बाद डॉक्टर ने भी उपचार की उम्मीद छोड़ दी थी। उनके जीवित रहने की उम्मीद सिर्फ 3 प्रतिशत थी, लेकिन डाइट में बदलाव और कुछ देी चीजों की मदद से नवजोत कौर कैंसर को हराने में सफल रहीं। लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू के इस दावे को लेकर डॉक्टर के बीच काफी आलोचना हो रही है। डॉक्टर का कहना है कि सिर्फ डाइट की मदद से कैंसर को ठीक नहीं किया जा सकता। कैंसर से जंग लड़ने में डाइट का कितना महत्व है और कैंसर के उपचार को लेकर डॉक्टर क्या कहते हैं, यहां जानें सबकुछ..

नवजोत सिंह सिद्धू का दावे को किया खारिज

सिद्धू का कहना है कि क्यूरेटेड आहार लेने के बाद नवजोत कौर स्टेज 4 टर्मिनल कैंसर से पूरी तरह से ठीक हो गईं, डॉक्टरों ने नवजोत सिंह सिद्धू के दावों को खारिज कर दिया है। सिद्धू ने बताया कि उनकी पत्नी जीवित रहने की केवल 3 प्रतिशत संभावना दी गई थी। उन्होंने पत्नी के आहार से चीनी और कार्ब्स को हटा दिया। उन्हें ठीक होने के लिए एंटी-इंफ्लेमेटरी फूड्स दिए। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि अकेले आहार मेटास्टेटिक कैंसर को मैनेज नहीं कर सकता है। यह केवल सहायक उपचार का हिस्सा बन सकता है।

End Of Feed