Navratri 2023: प्रेग्नेंसी के दौरान रख रही हैं व्रत तो इन बातों का रखें खास ध्यान, जानें क्या करें और क्या नहीं?
चैत्र नवरात्रि का आज यानी 25 मार्च को चौथा दिन है। आज के दिन मां कूष्मांडा माता की पूजा की जाती है। नौ दिवसीय उत्सव में कई लोग व्रत रखते हैं। व्रत रखने से सेहत को कई तरह के फायदे मिलते हैं। महिलाओं से लेकर पुरुष तक सभी इस दौरान व्रत रखते हैं। वहीं कुछ गर्भवती महिलाएं भी व्रत रखती हैं लेकिन उन्हें नौ दिनों का उपवास करने से बचना चाहिए क्याोंकि इससे बच्चे की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।
प्रेग्नेंसी के दौरान रख रही हैं व्रत तो इन बातों का रखें खास ध्यान (Source:istock)
Navratri Fasting Rules For Pregnant Women:चैत्र नवरात्रि का आज यानी 25 मार्च को चौथा दिन है। आज के दिन मां कूष्मांडा माता की पूजा की जाती है। नौ दिवसीय उत्सव में कई लोग व्रत रखते हैं। व्रत रखने से सेहत को कई तरह के फायदे मिलते हैं। महिलाओं से लेकर पुरुष तक सभी इस दौरान व्रत रखते हैं। वहीं कुछ गर्भवती महिलाएं भी व्रत रखती हैं लेकिन उन्हें नौ दिनों का उपवास करने से बचना चाहिए क्याोंकि इससे बच्चे की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को अपने सेहत का खास ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। खाने पीने से लेकर उठने बैठने तक में महिलाओं को खास सावधानी बरतनी पड़ती है। ऐसे में कुछ महिलाएं सभी बातें जानते हुए भी प्रेग्नेंसी के दौरान नौ दिनों का व्रत रख लेती है जो बच्चे की सेहत पर बुरा असर डालती है। अगर आप प्रेग्नेंसी के दौरान व्रत रखना चाहती हैं तो इससे पहले डॉक्टर से संपर्क करें। इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप प्रेग्नेंट हैं और नौ दिनों का उपवास रखना चाहती हैं तो फास्टिंग के लिए क्या कर सकती हैं और क्या नहीं कर सकती हैं। संबंधित खबरें
क्या करना चाहिए?1. अगर आप प्रेग्नेंसी के दौरान फास्ट रख रही हैं तो हर दो घंटे के बाद व्रत से जुड़ा खाना खाएं। इससे मैक्रोन्यूट्रिएंट्स और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स का बैलेंस बना रहेगा।
2. इसके साथ ही खुद को हाइड्रेटेड रखें। इसके लिए आप भरपूर पानी पिएं या फिर नारियल का पानी पिएं।संबंधित खबरें
3. प्रेग्नेंट महिलाएं साबुत अनाज का भी सेवन कर सकती हैं। इससे आपको एनर्जी और फाइबर मिलेगा। इसके लिए आप अपने आहार में साबूदाना, बाजरा और रागी को शामिल कर सकती है। संबंधित खबरें
4. वहीं अपनी डाइट में फल, सलाद, दूध और ड्राई फ्रूट्स को शामिल कर सकती हैं। संबंधित खबरें
5. इसके साथ ही प्रेग्नेंट महिलाएं अपनी डाइट में बादाम, किशमिश और अखरोट का मिश्रण शामिल करें। संबंधित खबरें
क्या नहीं करना चाहिए?1. अगर आप प्रेग्नेंट है तो लंबे समय तक भूखी ना रहें। ऐसा करने से आपके और बच्चे की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। ज्यादा समय तक भूखा रहने से आपके बच्चे की ग्रोथ प्रभावित हो सकती है।
2. आलू के चिप्स जैसे- अनहेल्दी स्नैकिंग का सेवन करने से बचें क्योंकि यह आपके बच्चे की सेहत के लिए अच्छा नहीं है।संबंधित खबरें
3. वहीं प्रेग्नेंसी में कद्दू की कैंडी खाने से बचें क्योंकि इसमें चीनी की मात्रा ज्यादा होती है।संबंधित खबरें
4. पूरियों और तली हुई चीजें खाने से बचें। संबंधित खबरें
5. फुल क्रीम दूध से परहेज करें क्योंकि इससे आपको सुस्ती महसूस हो सकती है।संबंधित खबरें
( डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Ritu raj author
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited