Navratri Fasting Tips: प्रेग्नेंसी में रख रही हैं व्रत, तो इन बातों का रखें खास ख्याल

Navratri Fasting Tips: अगर आप नवरात्रि के मौके पर उपवास रख रही हैं तो इन बातों का खास ध्यान रखें। इससे शिशु की सेहत पर बुरा असर नहीं पड़ेगा।

Navratri Fasting Tips
Navratri Fasting Tips: चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल 2024 से शुरू होने जा रहा है। हिंदू धर्म में इस त्योहार का बेहद खास महत्व है। नवरात्रि के त्योहार मे नौ दिनों तक मां के अलग अलग रूपों की पूजा अर्चना की जाती है और उपवास भी रखा जाता है। नवरात्रि के दौरान कई गर्भवती महिलाएं भी उपवास रखती हैं। लेकिन प्रेग्नेंट महिलओं को अपने सेहत का बेहद खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप प्रेग्नेंट हैं और नवरात्रि का उपवास रख रही हैं तो इन खास बातों को ध्यान में जरूर रखें।

डॉक्टर से लें सलाह

गर्भवती महिलाएं उपवास रखने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। प्रेग्नेंसी में उपवास रखने से बॉडी डिहाइड्रेट हो सकता है। साथ ही शुगर लेवल भी कम हो सकता है जिससे कोख में पल रहे बच्चे पर भी बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में बिना डॉक्टर के सलाह के उपवास ना रखें।

खाली पेट रहने से बचें

उपवास के दौरान ज्यादातर महिलाएं लंबे समय तक खाली पेट रहती हैं जिसका सीधा असर बच्चे पर पड़ता है। ऐसे में हर 2-3 घंटे में फल या ड्राई फ्रूट्स खाती रहें। इससे एसिडिटी, सिरदर्द की समस्या नहीं होगी।
End Of Feed