Navratri Tips For Diabetics: शुगर के मरीज व्रत में अपनाएं ये सिंपल टिप्स, दूर हो जाएगी ब्लड शुगर बढ़ने की टेंशन

Navratri Tips For Diabetics: शुगर या डायबिटीज के मरीजों के लिए व्रत रखना कई बार उनकी परेशानियां बढ़ा देता है। क्योंकि फास्टिंग की वजह से उनके ब्लड शुगर लेवल में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। लेकिन कुछ सिंपल टिप्स को फॉलो शुगर के मरीज की व्रत के दौरान शुगर बढ़ने की टेंशन खत्म हो सकती है।

Navratri Fast Tips For Diabetes Sugar Patient

Navratri Tips For Diabetics: हिंदू धर्म में नवरात्रि पर उपवास रखने विशेष महत्व है। यह हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक हैं। नवरात्रि के नौ दिन देवी शक्ति की पूजा आराधना करते हैं। साथ ही, नौ दिन उपवास भी रखते हैं। लेकिन शुगर या डायबिटीज के मरीजों के लिए व्रत रखना कई बार उनकी परेशानियां बढ़ा देता है। क्योंकि फास्टिंग की वजह से उनके ब्लड शुगर लेवल में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। ऐसे में जिन लोगों को शुगर बढ़ने की समस्या रहती है, वे काफी निराश हो जाते हैं और इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि आखिर वे स्वस्थ तरीके से व्रत कैसे रख सकते हैं? इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट, डायटीशियन और डायबिटीज एजुकेटर गरिमा गोयल से बात की। उनकी मानें तो व्रत के दौरान कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखने और कुछ सिंपल टिप्स को फॉलो करके शुगर के मरीज बिना किसी नुकसान के उपवास रख सकते हैं। इस लेख में जानें डायबिटीज रोगी स्वस्थ तरीके उपवास कैसे रखें।

शुगर के मरीज नवरात्रि में व्रत में हेल्दी रहने के लिए अपनाएं ये टिप्स - Navratri Fast Tips For Diabetes Sugar Patients In Hindi

शुगर चेक करते रहें

शुगर के मरीजों व्रत के दौरान समय-समय पर ब्लड शुगर को मॉनिटर करना आवश्यक है। इसलिए खाने से पहले और बाद में शुगर चेक करते रहें।

पानी की कमी न होने दें

व्रत के दौरान पानी कमी शुगर के मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है। इसलिए पर्याप्त पानी पीते रहें, लेकिन ध्यान रखें कि फलों का रस न पिएं। आप नारियल पानी या नींबू पानी पी सकते हैं।

End Of Feed