इस देश में सामने आया मंकीपॉक्स का नया स्ट्रेन, जानें कितना खतरनाक है ये नया वायरस और कैसे करें बचाव?

मंकीपॉक्स वायरस का खतरा अभी कम होने का नाम नहीं ले रहा है, जिसमें एक नया स्ट्रेन अमेरिका से सामने आया है। बीते मंगलवार को अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग ने इस नए स्ट्रेन के पहले मामले की पुष्टि की है। आइए जानते हैं कितना खतरनाक है ये नया स्ट्रेन और कैसे करें बचाव?

monkeypox virus new strain

monkeypox virus new strain

कोरोना वायरस के जानलेवा हमले के बाद दुनिया में कई अलग-अलग वायरस का खतरा समय-समय पर मंडराता रहता है। इसी कड़ी में मंकीपॉक्स वायरस का खतरा भी काफी दिनों से दुनिया भर में सामने आता रहा है। हाल ही में सामने आई खबरों की मानें तो अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में बढ़ते मंकीपॉक्स के मामलों ने लोगों की चिंता को काफी बढ़ा दिया है। बीते मंगलवार को न्यूयॉर्क स्टेट के स्वास्थ्य विभाग ने मंकीपॉक्स के एक नए स्ट्रेन के सामने आने की पुष्टि की है। जिसे लेकर दुनिया भर में चिंता काफी बढ़ गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो कैलिफोर्निया, जॉर्जिया और न्यू हैम्पशायर जैसी जगहों पर क्लैड आईबी नाम के नए स्ट्रेन (Clade Ib Strain) के मामले सामने आए हैं। आइए जानते हैं कितना खतरनाक है ये वायरस और कैसे करें बचाव?

कितना खतरनाक है ये वायरस?

न्यूयॉर्क राज्य के स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. जेम्स मैकडोनाल्ड ने जानकारी देते हुए कहते हैं, कि जिस व्यक्ति में मंकीपॉक्स वायरस का नया स्ट्रेन सामने आया है उसका इलाज डॉक्टर की देखरेख में किया जा रहा है। हालांकि उसके संपर्क में आने वाले किसी भी व्यक्ति में इस नए स्ट्रेन का संक्रमण नहीं पाया गया है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर आम जनता को अभी किसी तरह के खतरे का अंदेशा नहीं है।

मंकी पॉक्स से बचाव के उपाय - Prevention Tips form Monkeypox in Hindi

  • मंकी पॉक्स से बचाव के लिए आप निर्धारित वैक्सीन को जरूर लगवाएं।
  • इसके अलावा आपको संक्रमित जानवरों से दूर रहना चाहिए।
  • किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना चाहिए।
  • घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनकर निकलें।
  • घर में वापस आते समय अपने हाथों को सैनिटाइजर से साफ करें।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गुलशन कुमार author

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited