Monsoon Health: गर्म पानी में ये एक चीज डालकर पिएं, इम्यूनिटी होगी मजबूत!
Health Tips in Hindi: मानसून के दिनों बैक्टेरिया और वायरस तेजी से अपना प्रसार करते हैं। मौसम में नमी उनके बढ़ने के लिए बेहद अनुकूल होती है। इस मौसम में हमारी इम्यूनिटी पॉवर भी कमजोर होती है। ऐसे में इस एक ड्रिंक के जरिये इम्यून सिस्टम को मजबूत बना सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे-
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का उपाय क्या है? (Image: Canva)
Monsoon
मानसून के दौरान शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (How to increase immunity?) कमजोर हो जाती है। इसलिए हम जल्दी बीमार पड़ जाते हैं। इसलिए हमें अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने के लिए अपने आहार में सुधार करना चाहिए। हल्दी और नींबू पानी एक ऐसा उपाय है जो आपके शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है।
हल्दी एक प्राकृतिक औषधि है जिसमें कई गुण होते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो आपके शरीर को संक्रमण (Monsoon Body Infection) से बचाने में मदद करते हैं। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन नामक पदार्थ शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में मदद करता है। इसके अलावा हल्दी में विटामिन सी, विटामिन ई और विटामिन बी2 भी होते हैं जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।
नींबू एक प्राकृतिक औषधि भी है जिसमें विटामिन सी, विटामिन बी, विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। यह आपके शरीर को बीमारियों से बचाने में मदद करता है और प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है। नींबू पानी शरीर की ऊर्जा को बढ़ाने में मदद करता है और शरीर को ताजगी और ताकत देता है।
खाली पेट हल्दी और नींबू पानी का सेवन करने से शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। इसके अलावा यह शरीर को एनर्जी देकर ताजगी और ताकत देता है। इसलिए, मानसून के दौरान खाली पेट हल्दी और नींबू पानी का सेवन करना बहुत जरूरी है।
मानसून के दौरान अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने के लिए खाली पेट हल्दी और नींबू पानी (Haldi aur Nimbu Pani) का सेवन करें। इससे आपका शरीर स्वस्थ रहेगा और आप बीमारियों से दूर रहेंगे। ऐसा नियमित रूप से करने से आपका इम्यून सिस्टम (Immune System) मजबूत होगा और आपको काफी ताकत मिलेगी।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है ये देसी चीज, रात में दूध में उबालकर पीने से सेहत को होगा पूरा फायदा
डॉक्टरों से भी से आगे निकला AI, पहचान लिया बहुत छोटा सा फ्रैक्चर जिसे नहीं पकड़ पाए थे एक्सपर्ट
शरीर को कमजोर और हड्डियों को खोखला बनाता है इस सफेद रंग के बर्तन में पका खाना! जानें किस धातु के बर्तनों में बना खाना है हेल्दी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited