इस राज्य में पांव पसार रहा निपाह वायरस, 14 साल के लड़के की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Nipah Virus Alert in Kerala : केरल के मलप्पुरम जिले में 14 साल के एक लड़के में निपाह वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद सरकार ने लोगों की जांच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं ज्यादा जोखिम वाले इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

Nipah in Kerala

केरल में निपाह वायरस ने अपना कहर मचाना शुरू है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि मलप्पुरम जिले के 14 साल के बच्चे में निपाह के संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिसके वायरस के संक्रमण की जांच के लिए राज्य सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसके लिए राज्य सरकार ने कदम उठाने प्रारंभ कर दिए हैं। राज्य के मलप्पुरम जिले में इसके संक्रमण का खतरा ज्यादा फैलने का संदेह है। मीडिया खबरों की मानें तो कोझिकोड के मलप्पुरम के एक निजी अस्पताल में एक 14 साल के बच्चे का इलाज चल रहा है। जिसमें निपाह वायरस के लक्षण मिले हैं।

क्या है सरकार की तैयारी?

स्थानीय मीडिया की मानें तो मलप्पुरम के निजी अस्पताल में एक निपाह का मामला सामने आया है। जिसका इलाज डॉक्टर्स की विशेष निगरानी में किया जा रहा है। रोगी के सैंपल को परीक्षण के लिए केन्द्रीय प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। सरकार ने निपाह से निपटने के लिए जिला प्रशासन को आदेश जारी कर दिया है। जिसके अनुसार निपाह के इलाज के लिए निर्धारित मानक को फॉलो करने को कहा गया है।

End Of Feed