कोविड-19 टीकों से गंभीर बीमारियों का खतरा नहीं, रिसर्च में सामने आई बात

Covid-19 Vaccine: ‘डीप वेन थ्रॉम्बोसिस’ एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर में कहीं किसी एक नस के भीतर रक्त का थक्का बन जाता है। ‘जर्नल वैक्सीन्स’ में प्रकाशित अध्ययन में जनवरी 2021 से जुलाई 2022 तक 18 महीनों के लिए इटली के पेस्कारा प्रांत की पूरी आबादी की निगरानी की गई।

covid 19 vaccine

Covid-19 Vaccine

तस्वीर साभार : भाषा

Covid-19 Vaccine: कोविड-19 टीकों से लोगों में गंभीर बीमारियों का कोई खतरा नहीं पाया गया है। एक अध्ययन में ये जानकारी सामने आई है। अध्ययन के अनुसार कोविड-19 टीकों से दिल का दौरा पड़ने, स्ट्रोक, मायोकार्डिटिस (दिल की मांसपेशियों में सूजन की समस्या), पेरिकार्डिटिस और डीप वेन थ्रॉम्बोसिस जैसी बीमारियों का खतरा नहीं बढ़ा है।

‘पेरिकार्डिटिस’ पेरिकार्डियम में होने वाली सूजन है। हमारे हृदय के बाहरी भाग में दो परतों वाली एक द्रव से भरी थैली स्थित होती है,जिसे पेरिकार्डियम कहते हैं। इसका मुख्य कार्य हमारे हृदय को आराम देना, संक्रमण से दूर रखना होता है। यदि इन परतों में सूजन होती है, तो इसके परिणामस्वरूप सीने में दर्द हो सकता है।

कोविड-19 टीकों से हुए हैं मल्टीपल साइड इफेक्ट्स, सरकार की दो संस्थाओं ने भी किया स्वीकार

‘डीप वेन थ्रॉम्बोसिस’ एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर में कहीं किसी एक नस के भीतर रक्त का थक्का बन जाता है।

‘जर्नल वैक्सीन्स’ में प्रकाशित अध्ययन में जनवरी 2021 से जुलाई 2022 तक 18 महीनों के लिए इटली के पेस्कारा प्रांत की पूरी आबादी की निगरानी की गई।

इटली में बोलोग्ना विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के नेतृत्व में टीम ने निवासियों के स्वास्थ्य आंकड़े एकत्र किए और हृदय रोग, पल्मोनरी एम्बोलिज्म और थ्रॉम्बोसिस जैसी गंभीर बीमारियों का विश्लेषण किया। ‘पल्मोनरी एम्बोलिज्म’ फेफड़े में एक रक्त का थक्का होता है और यह स्थिति तब पैदा होती है जब शरीर के किसी अन्य हिस्से में एक थक्का, जैसे हाथ या पैर, रक्तप्रवाह से होकर फेफड़ों की रक्त वाहिकाओं में जमा हो जाता है।

Covid-19 outbreak : कोविड से चीन में त्राहिमाम! हरकत में आया भारत, मांडविया ने बुलाई बड़ी बैठक

बोलोग्ना विश्वविद्यालय में प्रोफेसर लैंबर्टो मंजोली ने कहा, ‘‘अध्ययन के नतीजों से स्पष्ट है कि टीका लगवाने वालों में गंभीर बीमारियों का कोई खतरा नहीं था।’’ विश्लेषण से इस बात की भी पुष्टि हुई कि कोविड-19 से संक्रमित होने वाले जिन लोगों ने टीका लगवाया था, वे उन लोगों की तुलना में अधिक सुरक्षित थे जिन्होंने टीका नहीं लगवाया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited