Nose Bleeding In Summer: गर्मी के मौसम में अक्सर हो जाती है नाक से जुड़ी ये समस्या, जानें क्यों आती है नकसीर और क्या है इसके घरेलू उपाय
Nose Bleeding In Summer Cause, Treatment, Home Remedies: गर्मी के मौसम में अक्सर लोग नाक से खून आने की समस्या से परेशान रहते हैं, इसे नकासीर कहा जाता है। यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर गर्मी में नाक से खून क्यों आता है तथा इससे राहत पाने के लिए आसान व असरदार घरेलू उपाय।
Nose Bleeding In Summer Cause: गर्मियों में क्यों आता है नाक से खून, जानें कारण व इलाज
मिनटों में ऐसे दूर होता है जापानियों का सारा आलस, देखें सुस्ती भगाने का रामबाण उपाय
वहीं जिन लोगों को साइनोसाइटिस की समस्या होती है, वह अक्सर इस समस्या से ग्रस्त रहते हैं। इसे नकासीर भी कहा जाता है। ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि, आखिर गर्मियों में क्यों आता है नाक से खून और इसके उपचार के लिए कुछ घरेलू उपाय।
Nose Bleeding In Summer: गर्मियों में क्यों आता है नाक से खूनबता दें गर्मियों में तापमान कम होने व शुष्क हवा चलने से नाक की नलियां सूख जाती हैं, इससे नाक में सूखापन बढ़ने लहता है और नलियां फैल जाती हैं। जिससे नाक से खून आने लगता है। यही कारण है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ धूप में मुंह ढककर चलने का सुझाव देते हैं। इसके अलावा जो लोग साइनस की समस्या से ग्रस्त रहते हैं, वह भी अक्सर नकासीर की समस्या से परेशान रहते हैं। ध्यान रहे यदि गर्मियों में आपके भी नाक से खून आ जाता है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ आसान घरेलू उपाय बताएंगे, इसके जरिए आप इस समस्या को जड़ से खत्म कर सकते हैं।
Nose Bleeding In Summer Remedies : सरसो का तेलनकासीर की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए सरसो का तेल रामबांण उपाय है। इसके लिए रात को सोते समय सरसो का तेल हल्का गुनगुना कर दो से तीन बूंद नाक में डालें। यदि संभव हो तो पूरी गर्मी नाक में तेल डालें। इससे धीरे धीरे आपकी यह समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी।
Nose Bleeding In Summer Home Remedies : सरसो का तेलप्याज का रसप्याज के रस को आयुर्वेद में औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर, पोटेशियम, कैल्शियम, विटामिन बी व एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। आयुर्वेद की मानें तो नकासीर में प्याज का रस नाक में डालने से राहत मिलती है। इसके लिए आपको 2 से 3 बूंद प्याज का रस नाक में डालना है।
Nose Bleeding In Summer: मुंह से सांस लेंयदि धूप में निकलते ही अचानक से आपके नाक से खून आना शुरू हो जाता है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। सबसे पहले आपको घबराना नहीं है और मुंह से तेज तेज सांस लेना शुरू कर दें, धीरे धीरे आपको राहत मिल जाएगी।
Nose Bleeding In Summer: कपड़े में बर्फ लपेटकर नाक पर रखेंवहीं यदि इसके बावजूद नाक से खून ना रुक रहा हो तो कपड़े में बर्फ लपेटकर इसे नाक के ऊपर लगाकर रखें। इससे बहुत जल्द आपको राहत मिल जाएगी।
Nose Bleeding In Summer Remedies: बेल के पत्ते को पानी में मिलाकर पिएंस्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो बेल के पत्ते नकासीर की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए किसी संजीवन से कम नहीं है। ऐसे में बेल के पत्तं का रस पानी में मिलाकर रोजाना सेवन करें। विटामिन ई से भरपूर नकासीर की समस्या को जड़ से खत्म करने में सहायक होता है।
Disclaimer
प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
पिता बनने का सपना तोड़ सकती है इस 1 इस हार्मोन की कमी, पुरुष इन लक्षणों को न करें अनदेखा, तुरंत खाना शुरू कर दें ये चीज
100 की स्पीड से कम होगा मोटापा, बस नाश्ते में खाना शुरू कर दें प्रोटीन से भरपूर ये फूड, बर्फ जैसे पिघलेगी जिद्दी चर्बी
शरीर में खून की कमी दिखाते हैं ये 5 लक्षण, हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीज
वेजिटेरियन के लिए प्रोटीन का सुपरडोज हैं ये 10 फूड, सूखी लकड़ी से शरीर को भी बना सकते हैं लोहे जैसा, खाकर बनेंगे पहलवान
गैस और कब्ज नहीं लेने दे रही चैन तो अपनाएं आचार्य बालकृष्ण का बताया ये नुस्खा, डाइजेशन बन जाएगा मशीन जैसा तेज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited