होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

सोने से पहले नहीं करते दातों की सफाई, अनजाने में बढ़ा रहे दिल की बीमारियों का खतरा, इसलिए जरूरी है दो बार ब्रश करना

Not Brushing Teeth At Night May Increase Heart Disease Risk: छोटी-छोटी आदतें हमारे स्वास्थ्य पर बड़ा असर डाल सकती हैं। रात में सोने से पहले ब्रश करना न सिर्फ दांतों की सेहत के लिए जरूरी है, बल्कि दिल की सेहत के लिए भी महत्वपूर्ण है। अगर आप चाहते हैं कि आपका दिल और दांत दोनों स्वस्थ रहें, तो इस आदत को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। यहां जानें रात में ब्रश न करना स्वास्थ्य के लिए कैसे नुकसानदेह है...

Not Brushing Teeth At Night May Increase Heart Disease RiskNot Brushing Teeth At Night May Increase Heart Disease RiskNot Brushing Teeth At Night May Increase Heart Disease Risk

Not Brushing Teeth At Night May Increase Heart Disease Risk

Not Brushing Teeth At Night May Increase Heart Disease Risk: हम में से कई लोग दिनभर की भागदौड़ के बाद रात में थककर सीधे बिस्तर में घुस जाते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि सोने से पहले ब्रश करना याद ही नहीं रहता या आलस कर जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह छोटी-सी लापरवाही आपके दिल की सेहत पर भारी पड़ सकती है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। स्टडी में यह पाया गया है कि सिर्फ दांतों की सफाई न करना ओरल हेल्थ के लिए ही नहीं, बल्कि यह आपके दिल के लिए भी खतरे की घंटी है।

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (NIH) के पबमेड जनरल में प्रकाशित अध्ययन में यह बताया गया है कि रात में ब्रश न करने से दांतों में जमा बैक्टीरिया न सिर्फ आपके मसूड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि ये धीरे-धीरे आपके रक्त प्रवाह में जाकर हृदय को भी प्रभावित कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि सोने से पहले ब्रश न करने के क्या-क्या नुकसान हैं और क्यों यह आदत बदलना बेहद जरूरी है।

रात में ब्रश न करने के नुकसान - Side Effects Of Not Brushing Teeth At Night In Hindi

End Of Feed