सोने से पहले नहीं करते दातों की सफाई, अनजाने में बढ़ा रहे दिल की बीमारियों का खतरा, इसलिए जरूरी है दो बार ब्रश करना
Not Brushing Teeth At Night May Increase Heart Disease Risk: छोटी-छोटी आदतें हमारे स्वास्थ्य पर बड़ा असर डाल सकती हैं। रात में सोने से पहले ब्रश करना न सिर्फ दांतों की सेहत के लिए जरूरी है, बल्कि दिल की सेहत के लिए भी महत्वपूर्ण है। अगर आप चाहते हैं कि आपका दिल और दांत दोनों स्वस्थ रहें, तो इस आदत को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। यहां जानें रात में ब्रश न करना स्वास्थ्य के लिए कैसे नुकसानदेह है...



Not Brushing Teeth At Night May Increase Heart Disease Risk
Not Brushing Teeth At Night May Increase Heart Disease Risk: हम में से कई लोग दिनभर की भागदौड़ के बाद रात में थककर सीधे बिस्तर में घुस जाते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि सोने से पहले ब्रश करना याद ही नहीं रहता या आलस कर जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह छोटी-सी लापरवाही आपके दिल की सेहत पर भारी पड़ सकती है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। स्टडी में यह पाया गया है कि सिर्फ दांतों की सफाई न करना ओरल हेल्थ के लिए ही नहीं, बल्कि यह आपके दिल के लिए भी खतरे की घंटी है।
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (NIH) के पबमेड जनरल में प्रकाशित अध्ययन में यह बताया गया है कि रात में ब्रश न करने से दांतों में जमा बैक्टीरिया न सिर्फ आपके मसूड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि ये धीरे-धीरे आपके रक्त प्रवाह में जाकर हृदय को भी प्रभावित कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि सोने से पहले ब्रश न करने के क्या-क्या नुकसान हैं और क्यों यह आदत बदलना बेहद जरूरी है।
रात में ब्रश न करने के नुकसान - Side Effects Of Not Brushing Teeth At Night In Hindi
बैक्टीरिया का जमाव और दिल की बीमारी का खतरा
जब आप रात में ब्रश नहीं करते हैं, तो आपके दांतों पर पूरे दिन का खाना और बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं। ये बैक्टीरिया मसूड़ों में सूजन पैदा कर सकते हैं, जिसे "पैरिओडोंटाइटिस" कहा जाता है। यह सूजन धीरे-धीरे रक्त प्रवाह में मिलकर हृदय संबंधी समस्याओं का कारण बन सकती है।
सांसों में बदबू का कारण
क्या कभी सुबह उठते ही आपके मुंह से बदबू आई है? इसका कारण रात में ब्रश न करना हो सकता है। जब मुंह में बैक्टीरिया जमा होते हैं, तो ये सल्फर यौगिक उत्पन्न करते हैं, जो सांसों में दुर्गंध का कारण बनते हैं।
कैविटी और दांतों की सड़न
रात में ब्रश न करने से भोजन के कण और शुगर मुंह में रह जाते हैं, जिससे बैक्टीरिया एसिड में बदल जाते हैं। ये एसिड दांतों की ऊपरी परत को नुकसान पहुंचाकर कैविटी का कारण बनते हैं। अगर यह समस्या समय पर न रोकी जाए, तो दांत खराब हो सकते हैं।
मसूड़ों में सूजन और खून आना
अगर आप नियमित रूप से रात में ब्रश नहीं करते हैं, तो मसूड़ों में सूजन और खून आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। मसूड़ों की इस समस्या को नजरअंदाज करना हृदय रोगों के खतरे को और बढ़ा सकता है।
संपूर्ण स्वास्थ्य पर बुरा असर
मुंह की साफ-सफाई का सीधा संबंध आपके संपूर्ण स्वास्थ्य से है। अगर मुंह में बैक्टीरिया जमा होते हैं, तो ये शरीर के अन्य अंगों तक भी पहुंच सकते हैं। हृदय के अलावा, ये गुर्दे और फेफड़ों पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।
कैसे रखें दिल और दांत दोनों को स्वस्थ?
- दिन में दो बार ब्रश करें: सुबह और रात दोनों समय ब्रश करना बेहद जरूरी है।
- फ्लॉस का उपयोग करें: फ्लॉसिंग से उन जगहों की सफाई होती है, जहां ब्रश नहीं पहुंच पाता।
- माउथवॉश का उपयोग करें: यह मुंह से बैक्टीरिया को हटाने में मदद करता है।
- नियमित जांच कराएं: कम से कम 6 महीने में एक बार दांतों की जांच जरूर करवाएं।
- संतुलित आहार लें: शुगर और जंक फूड से दूरी बनाएं।
हमेशा याद रखें कि आपकी एक छोटी-सी कोशिश बड़ी बीमारियों से बचा सकती है। तो आज से ही अपनी ओरल हाइजीन को प्राथमिकता दें और दिल को सेहतमंद रखें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्...और देखें
गुणों की खान है पित्तपापड़ा, गेहूं के साथ उगता है खेत में, आयुर्वेद से लेकर डॉक्टर तक मानते हैं लोहा
World TB Day: टीबी के इलाज में फेल होती दवाएं बनीं सबसे बड़ी चुनौती, क्यों मरीजों में बढ़ता जा रहा है ड्रग रेजिस्टेंस
Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि व्रत में हाई ब्लड प्रेशर के मरीज क्या खाएं और क्या नहीं? जानें कैसे मैनेज करें BP
हेल्दी समझ खरीदकर पीते हैं बोतलों में पैक पानी, बीमार बनाकर छोड़ेगी ये गलती, FSSAI ने बताया सेहत के लिए बड़ा खतरा
World TB Day: हर साल 15 लाख लोगों की जान लेती है टीबी की बीमारी, शुरुआत होने पर शरीर में दिखते हैं ये लक्षण
पाकिस्तान को PoK खाली करना होगा- UN में भारत की दो टूक, आतंकवाद पर फिर दिखाया आइना
IPL 2025, GT vs PBKS Live Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा गुजरात और पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबला
GT vs PBKS Aaj Ka Match Kaun Jitega: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
Who Won Yesterday IPL Match 24 March 2025, DC vs LSG: कल का मैच कौन जीता? Delhi Capitals vs Lucknow Super Gaints, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में दिल्ली ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
DC vs LSG: कौन हैं विस्फोटक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के जबड़े से छीन ली जीत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited