शरीर में इन न्यूट्रिएंट्स की कमी से कमजोर हो सकती है याददाश्त, लक्षणों को न करें नजरअंदाज

Deficiencies That Cause Memory Problems: स्वस्थ ब्रेन फंक्शन के लिए कुछ पोषक तत्व बहुत आवश्यक होते हैं, जब आपके भोजन या शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी होती है, तो मस्तिष्क तक जरूरी पोषण नहीं पहुंच पाता है, जो ब्रेन फंक्शन के लिए बहुत आवश्यक है। इस स्थिति में मानसिक स्वास्थ्य कमजोर होने लगता है।

Deficiencies That Cause Memory Problems

Deficiencies That Cause Memory Problems: क्या आप भी उन लोगों में से हैं, जो चीजों को रखकर भूल जाते हैं? या आपको किसी चीज को याद करने के लिए दिमाग पर बहुत जोर डालना पड़ता है? तो यह संकेत हो सकता है कि आपकी याददाश्त कमजोर होने लगती है। हालांकि, कुछ मामलों में यह भूलने की बीमारी का संकेत भी हो सकता है। लेकिन भूलने की बीमारी बढ़ती उम्र के साथ देखने को मिलती है। अगर कोई व्यक्ति कम उम्र में ही याददाश्त से जुड़ी समस्याओं का सामना करता है, तो खराब खानपान की वजह से भी हो सकता है। स्वस्थ ब्रेन फंक्शन के लिए कुछ पोषक तत्व बहुत आवश्यक होते हैं, जब आपके भोजन या शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी होती है, तो मस्तिष्क तक जरूरी पोषण नहीं पहुंच पाता है, जो ब्रेन फंक्शन के लिए बहुत आवश्यक है। इस स्थिति में मानसिक स्वास्थ्य कमजोर होने लगता है और इससे जुड़ी समस्याएं देखने को मिलती हैं। बुहत से लोग अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए कौन-कौन से पोषक डाइट में होना जरूरी होता है? साथ ही, ऐसे कौन-कौन से न्यूट्रिएंट्स हैं जिनकी कमी से याददाश्त से जुड़ी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं? इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी से कमजोर हो सकती है याददाश्त- Deficiencies That Cause Memory Problems In Hindi

आपको बता दें कि वैसे तो बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं, जो अप्रत्यक्ष रूप से मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं, जैसे मैग्नीशियम, विटामिन सी, कोलीन आदि। लेकिन कुछ ऐसे पोषक तत्व भी हैं, जो सीधे तौर पर मानसिक स्वास्थ्य की भलाई से जुड़े हैं जैसे,

आयरन (Iron)

यह पोषक तत्व रक्त में ऑक्सीजन बढ़ाने और शरीर के सभी अंगों तक पोषक तत्व पहुंचाने में बहुत अहम भूमिका निभाता है। इसकी कमी की वजह से ब्रेन तक पर्याप्त ऑक्सीजन और पोषक तत्वों से भरपूर रक्त नहीं पहुंच पाता है, जिससे ब्रेन फंक्शन प्रभावित होती है।

End Of Feed