Kidney Health: किडनी को ख़राब कर सकता है मोटापा, एक्सपर्ट से जानिए कैसे गुर्दे को पहुंचता है नुकसान!

Kidney Care: मोटापा पहले से ही कुछ देशों में वयस्क आबादी के एक तिहाई से अधिक में मौजूद है। एक अनुमान के मुताबिक, 2025 तक मोटापा दुनिया भर में 18% पुरुषों और 21% महिलाओं को प्रभावित करेगा। टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से बातचीत में डॉ. पुनीत ने बताया कि किडनी की बीमारी और मोटापे में सीधा संबंध है।

Kidney Health and Obesity: क्या मोटे लोगों को किडनी की समस्या होती है?

Kidney Health: आपको जानकर हैरानी होगी कि किडनी की बीमारी से पीड़ित सिर्फ 10% लोगों को ही पता होता है कि उन्हें किडनी की बीमारी है। मोटापा किडनी की बीमारी को पैदा करने का प्रमुख और शक्तिशाली जोखिम फैक्टर है। इसके अलावा मोटापा से डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हृदय की बीमारी और क्रोनिक किडनी डिजीज (CKD) होने का भी खतरा रहता है।

संबंधित खबरें

एक हाल ही रिपोर्ट में पता चला है कि भारत में 16 में से लगभग एक महिला और 25 में से एक पुरुष मोटापे का शिकार है। रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं में मोटापा ज्यादा है। कुछ देशों में एक तिहाई से ज्यादा वयस्क आबादी में मोटापा पहले से मौजूद है। मोटापा सम्पूर्ण स्वास्थ्य में नुकसान और हाई एन्युअल मेडिकल कास्ट्स (Annual Medical Costs) में महत्वपूर्ण योगदान देता है। एक अनुमान के मुताबिक, 2025 तक मोटापा दुनिया भर में 18% पुरुषों और 21% महिलाओं को अपनी चपेट में ले लेगा।

संबंधित खबरें

मोटे लोगों में किडनी की बीमारी होने का ज्यादा खतरा - Obese people at higher risk of kidney disease

संबंधित खबरें
End Of Feed