Oral Cancer Symptoms: मुंह के कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या है? एक्सपर्ट से जानिए कहां से होती है इसकी शुरूआत

Early Signs of Mouth Cancer: ओरल कैविटी और ऑरोफरीन्जियल कैंसर ऐसे कैंसर हैं जो सिर और गर्दन के क्षेत्र में शुरू होते हैं। मुंह में शुरू होने वाले कैंसर को ओरल कैविटी कैंसर कहा जाता है। गले के मध्य भाग में शुरू होने वाले कैंसर को ऑरोफरीन्जियल कैंसर कहा जाता है। डॉक्टर से जानिए लक्षण, कारण और बचाव के तरीके-

Oral Cancer: स्टेज 1 मुंह का कैंसर कैसा दिखता है?

Early Signs of Mouth Cancer: पुरुषों में मुंह या ओरल कैंसर सबसे आम प्रकार का कैंसर है। मुंह का कैंसर मुंह में कहीं भी हो सकता है। अक्सर यह गालों और मसूड़ों में दिखाई देता है। दरअसल यह सिर और गर्दन का कैंसर है। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के अनुसार, 2019 में लगभग 53,000 अमेरिकियों को ओरल या ऑरोफरीन्जियल कैंसर का पता चला था।

संबंधित खबरें

मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, पटपड़गंज (Max Super Speciality Hospital, Patparganj) के हेड एंड नेक ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. नितिन लीखा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से बातचीत में बताया कि मुंह का कैंसर एक लाइलाज बीमारी है। अगर हम सावधान रहें तो इसे रोका जा सकता है। डॉक्टरों का कहना है कि भारत में 70 फीसदी लोग आखिरी उपाय के तौर पर डॉक्टर के पास जाते हैं। ऐसे मामलों में इलाज बहुत ज्यादा होता है और ठीक होने की संभावना भी कम होती है।

संबंधित खबरें

इसलिए समय रहते ही इसके लक्षणों को पहचान लें और शुरुआती दौर में ही डॉक्टर के पास जाएं। तो आइए जानते हैं मुंह के कैंसर के कारण, लक्षण और इस बीमारी से बचाव के तरीके या उपाय-

संबंधित खबरें
End Of Feed