Orange Peel Benefits: संतरा संग उसके छिलके भी हैं सेहत के लिए इतने लाभकारी, फायदे जान ऐसे करें इस्तेमाल

Orange Peel Benefits (संतरा के छिलके के फायदे): विटामिन सी से भरपूर संतरा सेहत के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। हालांकि केवल संतरा ही नहीं इसके छिलके में भी बहुत से गुण होते हैं, जो स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें दूर करने में मददगार होते हैं। यहां देखें संतरा के छिलके के फायदे इन हिंदी।

Orange peel benefits for health

Orange Peel Benefits (संतरा के छिलके के फायदे): अच्छी सेहत पाने के लिए डाइट में अच्छी अच्छी पोषण भरी चीजें शामिल करना आवश्यक है। ऐसे में हेल्दी डाइट में सब्जी और दाल के साथ फलों को शामिल करना भी बेस्ट होता है। ऐसा ही बेहद पोषण वाला फल है संतरा का हालांकि विटामिन सी से भरे इस फल के साथ साथ इसके छिलकों का सेवन करना भी स्वास्थ्य के लिए गजब होता है। संतरा के छिलके का उपयोग दिल, फेफड़े तो पाचन से जुड़ी दिक्कतों में भी किया जा सकता है। यहां देखें संतरा के छिलके के फायदे इन हिंदी।

संतरा के छिलके के फायदे, Benefits of Orange peel in Hindi

हार्ट हेल्थ

विटामिन सी से भरे संतरा के छिलके में दिल की सेहत सुधारने वाले भी कुछ तत्व मौजूद होते हैं। बता दें कि संतरा के छिलके में फ्लेवोनोइड हेस्परिडिन नामक तत्व होता है, जो शरीर में जाकर खराब कोलेस्ट्रोल के लेवल को कम करता है। जो कहीं न कहीं आपके दिल की सेहत पर भी अच्छा असर ड़ालता है।

पाचन के लिए अच्छा

डाइजेशन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में भी संतरा का छिलका रामबाण माना जाता है। अगर आपको कब्ज, अपच या पेड़ में जड़कन की समस्या हो रही है तो संतरा के छिलकों वाला नुस्खा ट्राई करें। संतरा के छिलके में पेक्टिन मौजूद होता है, जो पेट में अच्छे वाले बैक्टीरिया को बढ़ावा दे सकता है।

End Of Feed