Pain Relief Tips: पैरों के नीचे तकिया लगाकर सोने से होते हैं ये फायदे, कई समस्याओं से मिलती है राहत

आपने कई बार देखा होगा कि प्रेगनेंसी के दौरान कई महिलाएं अपने पैरों के नीचे तकिया लगाकर सोती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वो ऐसा क्यों करती हैं। दरअसल सोते समय पैरों के नीचे तकिया लगाकर सोने से शरीर के किसी एक ही भाग पर बॉडी वेट नहीं पड़ता और आपका वेट पूरी बॉडी में समान रूप से बांट जाता है। जानें पैरों के नीचे तकिया रखकर सोने के फायदे।

sleeping

मुख्य बातें
  • दिनभर बैठकर या खड़े रहकर काम करने से अकसर होती है पैरों में दर्द की शिकायत।
  • सोते समय पैरों के नीचे तकिया लगाने के हैं कई फायदे।
  • पैरों के नीचे तकिया लगाकर सोने से शरीर के किसी एक ही भाग पर बॉडी वेट नहीं पड़ता।

आपने अकसर गर्भवती महिलाओं को पैरों के नीचे तकिया रखकर सोते हुए देखा होगा। बड़े-बुजुर्ग ही नहीं डॉक्टर्स भी गर्भवतियों को अकसर ऐसा करने की सलाह देते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है जिससे पैरों में सूजन नहीं आए और दर्द भी दूर हो सके। लेकिन क्या आप जानते हैं ये ट्रिक आमतौर पर सभी के लिए काम की है। दरअसल, आप अगर सोते समय पैरों के नीचे तकिया लगाकर सोते हैं तो आपको भी आराम मिलेगा। साथ ही कमर और पैरों में दर्द से भी राहत मिलेगी।

संबंधित खबरें

1. पैरों की सूजन को कम करने में सहायक

संबंधित खबरें

अगर आपके पैरों में किसी भी कारण सूजन आ रही हो तो पैरों के तकिया रख कर सोने से आपको काफी राहत मिलेगी। थकान के कारण पैरों में अक्सर सूजन आ जाती है, खासतौर पर अगर हमारा वजन ज्यादा हो तो ऐसे में वैरिकोज वेन्स की प्रॉब्लम हो जाती है या फिर मांसपेशियों के कारण भी सूजन होती है। इन तमाम तरह की सूजन से ये तरीका निजात दिलाता है। ये पैरों के फ्यूट रिटेंशन को कम करके सूजन को दूर करता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed