पनीर या टोफू कौन है प्रोटीन का सरताज, सेहत के लिए क्या है ज्यादा फायदेमंद, यहां जानें किसे खाने के फूलती हैं मसल्स

Tofu vs Paneer Which is Healthier In Hindi: शाकाहारियों के साथ अक्सर हम देखते हैं कि कुछ लोग पनीर खाना पसंद करते हैं, तो वहीं कुछ लोग टोफू खाते हैं। लेकिन कई बार वे सवाल पूछते हैं कि आखिर दोनों में क्या सेहत के लिए ज्यादा लाभकारी होता है, पनीर या टोफू प्रोटीन किसमें ज्यादा होता है, यहां जानें जवाब।

Tofu vs Paneer Which is Healthier In Hindi

Tofu vs Paneer Which is Healthier: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप शरीर को पर्याप्त पोषण प्रदान करें। आपको बता दें कि प्रोटीन शरीर के लिए सबसे आवश्यक न्यूट्रिएंट में से एक है। यह शरीर के कई कार्यों में बहुत अहम भूमिका निभाता है। शरीर में हीमोग्लोबिन के निर्माण, त्वचा, बाल, अंगों को स्वस्थ रखने, हड्डियों व मांसपेशियों को मजबूत बनाने आदि तक प्रोटीन के शरीर कई महत्वपूर्ण कार्य हैं। इसलिए स्वस्थ शरीर के लिए आपको नियमित पर्याप्त प्रोटीन का सेवन करने की जरूरत होती है। हमेशा यह सलाह दी जाती है कि नियमित शरीर के कुल वजन के अनुसार, प्रति किलोग्राम 0.6 से 1.5 ग्राम तक प्रोटीन का सेवन जरूर करना चाहिए।

आमतौर पर यह देखने के मिलता है कि हम भारतीयों की डाइट में प्रोटीन की कमी सबसे आम है। जो लोग मांसाहारी हैं वे काफी हद तक अपने भोजन से पर्याप्त प्रोटीन प्राप्त कर लेते है। लेकिन शाकाहारियों के पास प्रोटीन के विकल्प होते तो हैं, लेकिन वे सही तरीके से इन्हें अपनी डाइट का हिस्सा नहीं बनाते हैं। आमतौर पर हम देखते हैं कि शाकाहारी लोग प्रोटीन के लिए दो फूड्स का सेवन सबसे अधिक करते हैं, टोफू और पनीर। लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर दोनों में से कौन सा प्रोटीन का ज्यादा बेहतर स्रोत है। किसे खाने से शरीर को स्वस्थ रखने और मसल फुलाने में मदद मिलती है। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं....

पनीर में कितना मिलता है प्रोटीन - How Much Protein In Paneer In Hindi

End Of Feed