पपीता ठंडा है या गर्म? जानें क्यों कहा जाता है इसे पेट के लिए अमृतफल
Papaya Health Benefits: पपीता इस समय बाजार में खूब बिक रहा है, लेकिन सोचने वाली बात ये है कि इस ठंड के मौसम में पपीपा खाना चाहिए या नहीं? अगर हां, तो इसे खाने का सही तरीका क्या है?
papaya health benefits
Papaya Health Benefits: पपीता गर्मियों की तुलना सर्दियों के मौसम में ज्यादा आता है। इस समय ये फल को आपको बेहद सस्ते दामों पर मिल जाएगा। आप इसे कड़कड़ाती सर्द में भी खूब खाते हैं, लेकिन समझने वाली बात ये है कि पपीता में ऐसा क्या है कि हम इसे सर्दी के इस मौसम में भी खा सकते हैं। बता दें कि पपीता की प्रकृति पर ये सब निर्भर करता है और इसी वजह से ये फल आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है। यही गुणकारी फायदे इसे अमृतफल भी बनाते हैं। इसके अलावा इसमें कई ऐसे विटामिन और मिरल्स हैं जो इसे एक पावर फूड बनाते हैं। तो जानते हैं पपीता से जुड़ी कुछ खास बातें।
पपीता ठंडा है या गरम?पपीते की तासीर गर्म होती है और इसे खाने से शरीर अंदर से गर्म रहता है। ये असल में शरीर में गर्माहट पैदा करता है जिससे पाचन क्रिया, लिवर और आंतों का काम सही रहता है और शरीर के सारे टॉक्सिन डिटॉक्स हो जाते हैं। इसलिए सर्दियों के मौसम में आप गर्म तासीर वाले पपीते को खा सकते हैं।
पेट के लिए अमृतफल है पपीतापपीते का उपयोग अपच, सीने में जलन, एसिड रिफ्लक्स और पेट के अल्सर सहित सभी प्रकार की पेट की बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। यह आहार फाइबर का एक समृद्ध स्रोत है, जो हमारे पाचन तंत्र को तेज करता है। पपीते में प्रोटीन-घुलनशील, पपेन नामक एक पाचन सुपर एंजाइम भी होता है, जो एसिडिटी, कब्ज, आंतों से जुड़ी दिक्कत, लिवर और पेट से जुड़ी समस्याओं को कम करने में मददगार है।
अस्थमा में पपीताविटामिन ए, बीटा कैरोटीन फेफड़ों में सूजन को रोकने और कम करने में मदद करते हैं। यह धूम्रपान करने वालों के लिए अत्यधिक फायदेमंद है क्योंकि पपीता का रस फेफड़ों में सूजन को शांत करता है और अस्थमा को ट्रिगर करने से रोकता है।
हड्डियों के लिए फायदेमंद है पपीताहड्डियों के स्वास्थ्य के लिए पपीता फायदेमंद है। ये रूमेटॉइड आर्थराइटिस और ऑस्टियोआर्थराइटिस के खिलाफ प्रभावी माना जाता है। पपीते में पाए जाने वाले एंजाइमों में से एक, जिसे काइमोपैपेन कहा जाता है, हड्डियों के घनत्व और ताकत को बढ़ाने में मददगार है। इस प्रकार से सेहत के लिए पपीता के कई फायदे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
शरीर में खून की कमी दिखाते हैं ये 5 लक्षण, हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीज
वेजिटेरियन के लिए प्रोटीन का सुपरडोज हैं ये 10 फूड, सूखी लकड़ी से शरीर को भी बना सकते हैं लोहे जैसा, खाकर बनेंगे पहलवान
गैस और कब्ज नहीं लेने दे रही चैन तो अपनाएं आचार्य बालकृष्ण का बताया ये नुस्खा, डाइजेशन बन जाएगा मशीन जैसा तेज
जवानी में आंखों को बूढ़ा कर देती है इस विटामिन की कमी, जानें कौन सी चीजें खाने से होगी जल्द पूर्ति
गुनगुने पानी में नींबू पानी के साख घोलकर पी जाएं ये 2 चीज, झूलते हुए पेट को महीने भर में अंदर धंसा देगी ये देसी ड्रिंक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited