दिल्ली में फिर से मिल रहे कोरोना जैसे लक्षण वाले मरीज, क्या वापस आ गया है ये खतरनाक वायरस या कुछ और है कारण? जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना जैसे लक्षण वाले मरीज देखने को मिल रहे हैं। जिसमें बंद नाक, गले में दर्द और शरीर में दर्द के मामले सामने आ रहे हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की चिंता है कि क्या कोरोना की कोई लहर तो वापस नहीं आ रही है। आइए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से...

Viral Infection patients in delhi

कोरोना महामारी ने देश में खूब कोहराम मचाया था, जिससे पीड़ित बहुत से लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। हालांकि अब कोविड के मामले सामने न आने से लोगों ने राहत की सांस ली है। लेकिन हाल ही में दिल्ली में कोरोना जैसे लक्षणों वाले मरीजों का संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। वहीं हाल ही में बॉलीवुड के एक्शन स्टार अक्षय कुमार भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। वहीं बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां अस्पतालों से जुकाम, बुखार और गले में दर्द के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट की चिंता बढ़ गई है। आइए इस लेख में जानते हैं कि क्या फिर से वापस आ गया है कोरोना या मरीजों के बढ़ने का कोई और कारण है।

दिल्ली में देखने को मिल रहे मामले

बीते कुछ दिनों से दिल्ली के अस्पतालों में सर्दी-जुकाम, बंद नाक, बुखार और गले में दर्द के मामले काफी तेजी से देखने को मिल रहे हैं। जिसे देखकर लगता है कि यह सभी लक्षण कोरोना के हो सकते हैं। हालांकि ये लक्षण कोरोना के अलावा भी कई वायरस के संक्रमण में सामने आ सकते हैं। वहीं बदलते मौसम में गर्मी और बारिश के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। जिसके कारण भी इस तरह के मामले देखने को मिल सकते हैं।

End Of Feed