हर बार लेट आते हैं पीरियड, खुलकर नहीं होती ब्लीडिंग तो अपनाएं ये देसी नुस्खे, एक्सपर्ट ने बताया हेल्दी पीरियड्स के लिए वरदान

Period Regular Kaise Kare Gharelu Upay: पीरियड से जुड़ी समस्याएं अगर आपको भी हर बार परेशान करती हैं, तो आज हम आपके लिए एक्सपर्ट के बताए कुछ ऐसे सरल नुस्खे लेकर आए हैं, जो आपकी परेशानी हमेशा के लिए दूर कर देंगे। ये आपकी पीरियड साइकिल को हेल्दी बनाने में मदद करेंगे।

Period Regular Kaise Kare Gharelu Upay

Period Regular Kaise Kare Gharelu Upay: महिलाओं में पीरियड लेट होना, इस दौरान खुलकर ब्लीडिंग न होना, गंभीर ऐंठन और दर्द आदि जैसी समस्याएं होना बहुत आम बात है। आज के समय में ज्यादातर महिलाओं के साथ इस तरह की समस्याएं देखने को मिल रही हैं। कभी-कभी ऐसा होना ठीक है, क्योंकि महिलाओं के शरीर में हार्मोन्स के संतुलन में उतार-चढ़ाव होता हैं, जिसकी वजह से पीरियड से जुड़ी समस्याएं होती हैं। लेकिन अगर कोई महिला अनियमित पीरियड, असामान्य ब्लड फ्लो और इस दौरान गंभीर ऐंठन आदि जैसी समस्याओं का सामना करती है, तो यह चिंता का विषय हो सकता है। यह शरीर में गंभीर हार्मोनल असंतुलन की ओर इशारा करता है, इसके अलावा कुछ मेडिकल कंडीशन का भी संकेत हो सकता है। ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

हालांकि, पीरियड प्रॉब्लम आपके आए दिन की समस्या नहीं है और कभी-कभी परेशान करती हैं, तो अपने पीरियड को रेगुलर रखने के लिए आप कुछ सरल घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। ये आपको पीरियड से जुड़ी समस्याओं से बचाएंगे और हेल्दी पीरियड साइकिल को बनाए रखने में मदद करेंगे। हेल्थ इन्फ्लूएंसर और डायटीशियन भाव्या धीर ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे ही सरल घरेलू नुस्खे शेयर किए हैं। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...

पीरियड से जुड़ी समस्याएं दूर करेंगे ये घरेलू नुस्खे - Home Remedies For Period problems In Hindi

डायटीशियन भाव्या की मानें तो आपके शरीर को हार्मोन को रेगुलर करने और एक हेल्दी मेंस्ट्रुअल साइकिल को बनाए रखने के लिए पर्याप्त पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। आयरन, मैग्नीशियम और अन्य आवश्यक न्यूट्रिएंट की कमी वाले आहार से पीरियड के दौरान अनियमितताएं और असुविधा हो सकती है। ऐसे में आप इन सरल नुस्खों को अपनाकर अपनी पीरियड साइकिल को हेल्दी बना सकते हैं,

End Of Feed