Pistachio Side Effect: ऐसे लोगों को नहीं खाना चाहिए पिस्ता, एक्सपर्ट से जानिए कितनी मात्रा में करें सेवन

Pistachios Side Effects in Hindi: पिस्ता फ्लेवोनोइड्स, कैरोटीनॉयड्स, ल्यूटिन और विटामिन जैसे बी6, बी1, प्रोटीन, फाइबर, कॉपर और फॉस्फोरस जैसे एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है। इसके अतिरिक्त पिस्ता में अन्य ड्राई फ्रूट्स की तुलना में फैट और कैलोरी की मात्रा कम होती है। हालांकि इतनी खूबियों के बाद भी पिस्ता खाने के कुछ नुकसान हैं; आइये जानते हैं-

Pista Side Effect: प्रतिदिन कितना पिस्ता खाना चाहिए?

Side Effects of Pistachios Overeating: पिस्ता का स्वाद स्वादिष्ट होता है और यह कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। यह प्रोटीन, स्वस्थ वसा, ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर, विटामिन-बी6, एंटी-ऑक्सीडेंट, पोटेशियम, मैग्नीशियम और खनिजों से भरपूर होता है। ये पोषक तत्व दिल की सेहत, वजन घटाने के लिए बहुत उपयोगी होते हैं।

पिस्ते में ओमेगा-3 फैटी एसिड की मात्रा अधिक होती है। इसलिए पिस्ता खाने से खून में बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है, ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है। इससे हृदय स्वस्थ रहता है। साथ ही पिस्ता खाना मधुमेह को नियंत्रित करने के लिए उपयोगी होता है क्योंकि पिस्ता खाने से वजन और ब्लड शुगर नियंत्रण में रहता है।

पिस्ता में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स आंखों की सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। पिस्ता खाने के कई स्वास्थ्य लाभ हैं। इसलिए इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। लेकिन पिस्ता के अधिक सेवन से कुछ बीमारियों के होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि रोजाना कितनी मात्रा में पिस्ते का सेवन करना चाहिए-

End Of Feed