World COPD Day: फेफड़ों से जुड़ी खतरनाक बीमारी है COPD, प्रदूषण में हो जाती है जानलेवा, ये लक्षण दिखते ही भागें डॉक्टर के पास

Copd Ke Lakshan In Hindi: क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए साल 2002 से हर साल नवंबर के तीसरे बुधवार को विश्व सीओपीडी दिवस मनाया जाता है। दुनिया के लगभग 50 देशों में कई संस्थाएं इवेंट्स के माध्यम से सीओपीडी के बारे में बताती हैं। आइए जानते हैं क्या है फेफड़ों से जुड़ी ये खतरनाक बीमारी, इसके शुरुआती लक्षण और कारण।

Copd Ke Lakshan In Hindi

Copd Ke Lakshan In Hindi: सीओपीडी यानी क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज फेफड़ों में होने वाली एक गंभीर बीमारी है। यह दुनियाभर में लोगों की मौत का चौथा सबसे बड़ा कारण है। साल 2021 में सिर्फ इस बीमारी से दुनिया में करीब 35 लाख लोगों की मौत हुई थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, पिछले 30 सालों में सीओपीडी के लगभग 10 करोड़ मामले सामने आए हैं। इनमें 85 से 90 प्रतिशत मामले ऐसे हैं, जिन्हें यह बीमारी स्मोकिंग की वजह से हुई है।

हालांकि इसके कई अन्य कारण भी हो सकते हैं, लेकिन इसका एक बड़ा कारण प्रदूषण है। जहरीली हवा में सांस लेने की वजह से भी सीओपीडी की समस्या हो सकती है। इस कभी न ठीक होने वाली बीमारी के बारे में लोगों के बीच ज्यादा जागरूकता नहीं है। आपको बता दें कि जिन लोगों को पहले से यह बीमारी है, प्रदूषण के दौरान उनकी स्थिति और भी बदतर हो सकती है। इसलिए प्रदूषण के दौरान लोगों को अपनी सेहत का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। सीओपीडी से पीड़ित लोगों की स्थिति बिगड़ने पर इसके कई संकेत और लक्षण देखने को मिलते हैं। इन लक्षणों को समय रहते पहचान कर गंभीर स्थिति से बचा जा सकता है। आइए सीओपीडी के इन लक्षणों के बारे में विस्तार से जानते हैं..

सीओपीडी क्या है - What Is COPD In Hindi

सीओपीडी या क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज फेफड़े की बेहद आम बीमारी है। सीओपीडी धीरे धीरे बढ़ने वाला रोग है जिसमें सांस की नली पतली हो जाती है, सांस लेने और छोड़ने में कठिनाई होने लगती है। इसका कोई स्थाई इलाज उपलब्ध नहीं है, लेकिन अगर ये जल्दी पकड़ में आ जाए तो इस स्थिति को काफी हद तक काबू में कर सकते हैं। इसकी दो स्थितियां होती हैं एम्फिसीम या वातस्फीति और क्रॉनिक ब्रॉन्काइटिस। एम्फिसीम में सांस लेने और छोड़ने में तकलीफ होती है और क्रॉनिक ब्रॉन्काइटिस में बलगम के साथ खांसी बनी रहती है।

End Of Feed