Spices to Eat in Pollution: प्रदूषण से लड़ने के लिए जरूर खाएं ये 5 मसाले, 50 प्रतिशत तक कम होगा बीमारियों का खतरा

Pollution Home remedies: प्रदूषण का स्तर दिल्ली समेत आस पास से शहरों में इन दिनों बड़ी परेशानी पैदा कर रहा है। ऐसे में सांस दिल आदि की दिक्कतों का रिस्क बहुत बढ़ रहा है, जिसके लिए सेहत को दुरुस्त रखना आवश्यक है। यहां देखें पॉल्यूशन से लड़ने के लिए किचन के ऐसे मसाले, जिनका सेवन आपको बीमारियों की चपेट में आने से बचाएगा।

Pollution home remedies delhi air pollution herbs and spices to control pollution how to cure lung infection heart breathing diseases

Herbs Spices to eat in Pollution Home remedies: दिल्ली, मुंबई समेत देश के बड़े राज्यों में इन दिनों प्रदूषण चिंता का विषय बना हुआ है। राजधानी में लगातार बढ़ते प्रदूषण के स्तर में हालांकि कल कुछ गिरावट हुई है, लेकिन मामला अभी भी खतरनाक बना हुआ है। ऐसे में दूषित हवा सीधे तौर पर सांस से लेकर दिल आदि तक को बुरी तरह प्रभावित करती हैं। इसलिए प्रदूषण से अपना और अपने परिवार का बचाव करने के लिए एवं बीमारियों से बचने हेतु आपको घर पर ही अपनी डाइट से लेकर लाइफस्टाइल में बदलाव करने चाहिए। खासतौर से सर्दियों में इस तरह की गंभीर स्थिति के पैदा होने से तकलीफ और बढ़ सकती है। प्रदूषण के कारण अस्थमा, सर्दी, जुकाम, गले में दर्द, टॉन्सिल्स आदि की दिक्कत आम होती है। ऐसे में बचाव हेतु आप किचन के कुछ मसालों का इस्तेमाल कर अपनी सेहत की रक्षा कर सकते हैं। देखें ऐसे कौन से पांच मसाले हैं, जिनका सेवन प्रदूषण में अच्छा माना जाता है।
संबंधित खबरें

Pollution Home Remedies, Spices to improve lung Health

संबंधित खबरें
हल्दी
प्रदूषण में अपने दिल से लेकर फेफड़ों की सेहत में सुधार करना है, तो हल्दी का सेवन आपके लिए अच्छा हो सकता है। हल्दी में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो प्रदूषण के कारण बंद हुई नाक, अस्थमा आदि की दिक्कत में राहत दिला सकते हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed