होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Poonam Pandey: सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पूनम पांडे ने फैलाई अपनी मौत की खबर, जानें इसके लक्षण और इलाज के तरीके

Poonam Pandey (सर्वाइकल कैंसर के लक्षण): हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे की कैंसर के कारण मौत की खबर सामने आई थी। इस बात का दावा किया गया कि 32 साल की पूनम को सर्वाइकल कैंसर हुआ है। यहां देखें महिलाओं में होने वाले खतरनाक सर्वाइकल कैंसर के लक्षण क्या हैं, सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन, सर्वाइकल कैंसर का इलाज क्या है और इसी के साथ साथ ऐसी बीमारी होने का कारण क्या है।

Poonam Pandey death, cervical cancer, cervical cancer vaccine, cervical cancer treatmentPoonam Pandey death, cervical cancer, cervical cancer vaccine, cervical cancer treatmentPoonam Pandey death, cervical cancer, cervical cancer vaccine, cervical cancer treatment

Poonam pandey death causes of cervical cancer vaccine symptoms in hindi

Poonam Pandey Death Cervical Cancer (सर्वाइकल कैंसर के लक्षण): बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे अक्सर ही अपनी फिल्मों तो विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रही हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम के माध्यम से उनकी पीआर टीम ने ही पूनम के कैंसर से जंग हार जाने की खबर साझा की। पोस्ट के मुताबिक पूनम को सर्वाइकल कैंसर था, और सटीक इलाज न हो पाने के कारण 32 साल की पूनम ने दम तोड़ दिया। हालांकि, ये खबर झुठी निकली और पूनम सही सलामत हैं। लेकिन इस एक खबर ने लोगों को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरुक कर दिया। सर्वाइकल कैंसर की बीमारी मुख्यरूप से महिलाओं में ही होती है, इस कैंसर को साइलेंट किलर भी कहते हैं। क्योंकि शुरुआती समय में इसके ज्यादा लक्षण नजर नहीं आते हैं। देखें महिलाओं में होने वाले खतरनाक सर्वाइकल कैंसर के कारण और लक्षण क्या हैं, सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन, सर्वाइकल कैंसर का इलाज क्या है।

क्या होता है सर्वाइकल कैंसर, What is Cervical Cancer

सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला एक ऐसा खतरनाक कैंसर का टाइप है, जिसे साइलेंट किलर तो बच्चेदानी के कैंसर के नाम से भी जाना जाता है। सर्वाइकल कैंसर मुख्यरूप से महिलाओं में होता है और भारतीय महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौत का बड़ा कारण है। इस तरह के कैंसर में महिलाओं के सर्विक्स पर कैंसर सेल प्रभाव ड़ालते हैं, सर्विक्स युट्रस के निचले भाग का हिस्सा होता है जो महिलाओं की योनि से जुड़ा होता है। सर्वाइकल कैंसर शरीर के इस हिस्से की कोशिकाओं पर असर ड़ालता है, जो किसी मस्से जैसा दिखता है और धीरे धीरे कैंसर सेल्स के रूप में बड़ा होने लगता है।

सर्वाइकल कैंसर के कारण क्या हैं, Causes of Cervical Cancer

सर्वाइकल कैंसर होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन उनमें से एक से ज्यादा लोगों के साथ यौन संबंध बनाना, कम उम्र में यौन संबंध बनाना, किसी एचआईवी या एसटीआई पीड़ित के संपर्क में आना, मोटापा, फल सब्जियों का कम सेवन, गर्भनिरोधन गोलियां खाना, कम उम्र में गर्भधारण, अत्यधिक धुम्रपान करना, स्वच्छता का ध्यान नहीं रखना सर्वाइकल कैंसर के मुख्य कारणों में शामिल हैं। इसी के साथ साथ सर्वाइकल कैंसर का सबसे बड़ा कारण एचपीवी वायरस को माना जाता है। एचपीवी एक बहुत आम यौन रोग है जो जननांग में मस्से जैसा दिखता है। और बाद में सर्वाइकल सेल्स को कैंसर सेल्स में बदल देता है।

End Of Feed