Poonam Pandey: सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पूनम पांडे ने फैलाई अपनी मौत की खबर, जानें इसके लक्षण और इलाज के तरीके
Poonam Pandey (सर्वाइकल कैंसर के लक्षण): हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे की कैंसर के कारण मौत की खबर सामने आई थी। इस बात का दावा किया गया कि 32 साल की पूनम को सर्वाइकल कैंसर हुआ है। यहां देखें महिलाओं में होने वाले खतरनाक सर्वाइकल कैंसर के लक्षण क्या हैं, सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन, सर्वाइकल कैंसर का इलाज क्या है और इसी के साथ साथ ऐसी बीमारी होने का कारण क्या है।
Poonam pandey death causes of cervical cancer vaccine symptoms in hindi
Poonam Pandey Death Cervical Cancer (सर्वाइकल कैंसर के लक्षण): बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे अक्सर ही अपनी फिल्मों तो विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रही हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम के माध्यम से उनकी पीआर टीम ने ही पूनम के कैंसर से जंग हार जाने की खबर साझा की। पोस्ट के मुताबिक पूनम को सर्वाइकल कैंसर था, और सटीक इलाज न हो पाने के कारण 32 साल की पूनम ने दम तोड़ दिया। हालांकि, ये खबर झुठी निकली और पूनम सही सलामत हैं। लेकिन इस एक खबर ने लोगों को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरुक कर दिया। सर्वाइकल कैंसर की बीमारी मुख्यरूप से महिलाओं में ही होती है, इस कैंसर को साइलेंट किलर भी कहते हैं। क्योंकि शुरुआती समय में इसके ज्यादा लक्षण नजर नहीं आते हैं। देखें महिलाओं में होने वाले खतरनाक सर्वाइकल कैंसर के कारण और लक्षण क्या हैं, सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन, सर्वाइकल कैंसर का इलाज क्या है।
क्या होता है सर्वाइकल कैंसर, What is Cervical Cancer
सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला एक ऐसा खतरनाक कैंसर का टाइप है, जिसे साइलेंट किलर तो बच्चेदानी के कैंसर के नाम से भी जाना जाता है। सर्वाइकल कैंसर मुख्यरूप से महिलाओं में होता है और भारतीय महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौत का बड़ा कारण है। इस तरह के कैंसर में महिलाओं के सर्विक्स पर कैंसर सेल प्रभाव ड़ालते हैं, सर्विक्स युट्रस के निचले भाग का हिस्सा होता है जो महिलाओं की योनि से जुड़ा होता है। सर्वाइकल कैंसर शरीर के इस हिस्से की कोशिकाओं पर असर ड़ालता है, जो किसी मस्से जैसा दिखता है और धीरे धीरे कैंसर सेल्स के रूप में बड़ा होने लगता है।
सर्वाइकल कैंसर के कारण क्या हैं, Causes of Cervical Cancer
सर्वाइकल कैंसर होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन उनमें से एक से ज्यादा लोगों के साथ यौन संबंध बनाना, कम उम्र में यौन संबंध बनाना, किसी एचआईवी या एसटीआई पीड़ित के संपर्क में आना, मोटापा, फल सब्जियों का कम सेवन, गर्भनिरोधन गोलियां खाना, कम उम्र में गर्भधारण, अत्यधिक धुम्रपान करना, स्वच्छता का ध्यान नहीं रखना सर्वाइकल कैंसर के मुख्य कारणों में शामिल हैं। इसी के साथ साथ सर्वाइकल कैंसर का सबसे बड़ा कारण एचपीवी वायरस को माना जाता है। एचपीवी एक बहुत आम यौन रोग है जो जननांग में मस्से जैसा दिखता है। और बाद में सर्वाइकल सेल्स को कैंसर सेल्स में बदल देता है।
सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, Symptoms of Cervical Cancer
सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यही है कि, इस तरह के कैंसर के शुरुआती दौर में आमतौर पर कोई भी लक्षण नजर नहीं आते हैं। और जो भी लक्षण दिखते हैं, वो ज्यादातर एडवांस्ड स्टेज पर जाकर ही पता चलते हैं। जिससे समय पर सही इलाज प्रदान कर पाना मुश्किल हो सकता है। हालांकि निम्न कुछ सर्वाइकल कैंसर के मुख्य लक्षणों में शामिल हैं, जिन्हें नजरअंदाज करने की गलति न करें -
1. पीरियड्स के दौरान बहुत अनियमित रूप से ब्लीडिंग होना
2. पीरियड्स खत्म होने के बाद फिर से ब्लीडिंग होना
3. शारीरिक संबंध बनाते वक्त ब्लीडिंग होना
4. मेनोपॉज हो जाने के बाद ब्लीडिंग होना
5. योनि से बहुत गंदी बदबू आना और ब्लीडिंग होना
6. पेशाब करते वक्त दर्द होना और खून आना
सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन, Cervical Cancer Vaccine Treatment
अगर सही समय पर इलाज किया जाए, तो सर्वाइकल कैंसर से जुझ रहे पेशेंट की जान बचाई जा सकती है। सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए सबसे पहले महिलाओं में एचपीवी से बचाव का टीका लगवाना बहुत जरूरी है। जो 9 से लेकर 26 साल तक की लड़कियों को लगाया जाता है। हालांकि ये वैक्सीन सबसे ज्यादा प्रभावी तब होती है जब लड़की द्वारा कोई शारीरिक संबंध नहीं बनाया गया हो। साथ ही साथ बड़ी उम्र की महिलाओं को भी टीका लगता है लेकिन पहले जांच करवानी जरूरी हो सकती है। इसी के साथ सर्वाइकल कैंसर का इलाज तीन चरणों में होता है, जिसमें कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी और ऑपरेशन होता है।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का ट्रीटमेंट प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट लाइफस्टाइल में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited