Yoga Day 2024: सुबह की ताजगी के लिए करें ये 5 योगासन, दूर होगी थकान और आलस्य, दिनभर रहेंगे तरोताजा
Yoga To Stay Fresh All Day: अगर आपको भी सुबह उठने के बाद बहुत थकान और आलस्य महसूस होता है, ऐसे में आपके लिए नियमित कुछ योगासनों का अभ्यास काफी लाभकारी हो सकता है। योग की मदद से आप शरीर के तनाव को कम कर सकते हैं और दिनभर तरोताजा रह सकते हैं। यहां जानें सुबह कौन से योग करने से मिलेगा फायदा..
Yoga To Stay Fresh All Day
Yoga To Stay Fresh All Day: सुबह उठने के बाद ज्यादातर लोगों के साथ यह समस्या देखने को मिलती है कि वे रात में 7-8 घंटे सोने के बाद भी जब वे सुबह उठते हैं, तो आलस से भरे रहते हैं। उनकी थकान नहीं उतरती और नींद आती रहती है। यहां तक की नहाने और फ्रेश होने के बाद भी उनके शरीर में सुस्ती बनी रहती है। ऐसे में ज्यादातर लोग शरीर की थकान दूर करने और ऊर्जा बढ़ाने के लिए चाय-कॉफी का सेवन करते हैं। इससे कुछ समय के लिए लाभ मिलता है, लेकिन थोड़ी देर बार फिर से आलस्य आने लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, सुबह सोकर उठने के बाद नियमित अगर आप कुछ योगासनों का अभ्यास करें, तो इससे आपको इससे आपकी थकान और आलस्य चुटकियों में दूर हो सकता है। साथ ही, ये आपको दिनभर फ्रेश और एनर्जेटिक रखने में भी मदद करते हैं। अब सवाल यह उठता है कि ऐसे कौन-कौन से योगासन हैं, जिन्हें करने से शरीर तरोताजा रहता है? इस लेख में जानें इनके बारे में..
सुबह ताजगी के लिए करें ये योगासन - Yoga Asanas To Stay Fresh All Day In Hindi
त्रिकोणासन
जब आप इस योगासन का अभ्यास करते हैं, तो यह शरीर की सभी मांसपेशियों को एक्टिव करने में मदद करता है। तनाव कम होता है और थकान दूर होती है। यह आसन मुख्य रूप से आपकी कोर की मांसपेशियों पर काम करता है। यह आपको तरोताजा रखने के साथ-साथ शरीर के संतुलन को बेहतर बनाने और स्थिरता में सुधार करने में मदद करता है।
Yoga To Increase Immunity In Monsoon
धनुरासन
नियमित इस योगासन का अभ्यास करने से भुजाओं को टोन करने में मदद मिलती है। यह आपके पैर की मांसपेशियों पर भी काम करता है। इस आसन में आपके पूरे शरीर में खिंचाव आता है, जिससे से शरीर की थकान और तनाव दूर होता है। यह आपका आलस्य चुटकियों में दूर कर देता है।
गरुड़ासन
यह योगासन हमारे मस्तिष्क पर काम करता है। मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए यह एक कारगर योगासन है। इसे करने से मन रिलैक्स होता है। यह व्यक्ति को एक आरामदायक स्थिति में ले जाता है। यह आपकी सारी थकान को उतार देता है। इसका नियमित अभ्यास करने से शरीर में ऊर्जा बनी रहती है और संतुलन बेहतर होता है।
वीरभद्रासन
इस योगासन को करने से पूरे शरीर को स्ट्रेच करने में मदद मिलती है। यह आपके कंधों को मजबूत बनाने में कारगर है। जब इस योग का अभ्यास करते हैं, तो इससे शरीर में खून दौड़ने लगता है। यह ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है। आपके मस्तिष्क को एक्टिव और थकान को दूर करने में कारगर है।
बालासन
इस योगासन का अभ्यास करने से आपके पीठ, छाती और कंधों का तनाव दूर होता है। यह योग मुद्रा तनाव और चिंता को दूर करने में भी कारगर है। सुबह इसके साथ अपने दिन की शुरुआत करने से आपका सारा आलस्य दूर हो जाएगा।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
सर्दियों की इन समस्याओं का काल ये हरा पत्ता, 99 प्रतिशत लोग नहीं जानते हैं सेवन का सही तरीका, एक्सपर्ट ने दूर की कंफ्यूजन
इस विटामिन की कमी से होती है हाथ-पैरों में झनझनाहट, ज्यादा कम होने पर कांपने लगता है पूरा शरीर, जानें पूर्ति के आसान उपाय
डाइट की मदद से ठीक हुआ पत्नी का स्टेज 4 कैंसर, नवजोत सिंह सिद्धू के दावे की डॉक्टर ने की आलोचना, इस चीज को बताया जरूरी
नसों में जमा कोलेस्ट्रॉल को साफ कर देंगे ये 3 पत्ते, हार्ट अटैक जैसी समस्या का नहीं रहेगा खतरा
क्या है 6-6-6 वॉकिंग रूल? जो गोली की रफ्तार से करता है वेट लॉस, दिन भर रखता है एनर्जी फुल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited