Pregnancy Tips: क्या प्रेग्नेंसी में नेल पॉलिश लगा सकते हैं, बच्चे पर क्या पड़ेगा असर, यहां लें गाइडेंस

Pregnancy Care Tips: महिलाएं हर सूरत में खूबसूरत लगना चाहती हैं। मगर, प्रेग्नेंसी के समय महिलाएं हर छोटी-बड़ी चीजों के लिए सोचती हैं, तभी कोई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। ऐसा ही एक सवाल नेल पॉलिश को लेकर है कि कहीं ये बच्चे को नुकसान तो नहीं पहुंचाती? आइए जानते हैं...

Pregnancy Care Tips- Can Pregnant Women Use Nail Polish?

Pregnancy Parenting Tips: प्रेग्नेंसी आनंद और उत्साह का समय होता है। ऐसे में हर महिला अपने आपको सुंदर बनाए रखना पसंद करती हैं। लेकिन केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स को लेकर थोड़ी कन्फ्यूज रहती हैं। इन्हीं में से एक है- नेल पॉलिश। इसको लेकर महिलाओं के मन मे आशंका होती है कि क्या प्रेग्नेंसी के दौरान नेल पॉलिश का इस्तेमाल करना सेफ है, बच्चे को कोई नुकसान तो नहीं होगा? इस आर्टिकल में आज हम इन्हीं सारे सवालों के जवाब लेकर आए हैं। जानिए गर्भावस्था में नेल पॉलिश से क्या नुकसान हो सकते हैं और कैसे इससे बचा जा सकता है।

प्रेगनेंसी में नेल पॉलिश लगाना सेफ है या नहीं? (Nail Polish is Safe During Pregnancy or Not)

गर्भवती महिलाओं का एक आम सवाल यह होता है कि प्रेगनेंसी के दौरान नेल पॉलिश का इस्तेमाल करना सेफ है या अनसेफ। हालांकि अभी तक नेल पॉलिश का इस्तेमाल करने वाली प्रेगनेंट महिलाओं में किसी तरह की परेशानी नहीं देखी गई है। लेकिन, फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, नेल पॉलिश में कुछ ऐसे केमिकल्स होते हैं जो खतरनाक हो सकते हैं। इससे महिलाओं को स्किन एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती है। ऐसे में नेल पॉलिश को यूज करने में सावधानी बरतने की जरूरत है।

End Of Feed