Pregnancy ke Lakshan: प्रेग्नेंसी के शुरूआती लक्षण, जानें प्रेग्नेंट होने के कितने दिन बाद आने लगते हैं नजर

Pregnancy Ke Shuruati Lakshan in Hindi (प्रेग्नेंसी के शुरुआती लक्षण): अक्सर लड़कियों को प्रेग्नेंसी के लक्षणों को लेकर दुविधा होती है। पीरियड्स से पहले ही वैसे ये पता लगाया जा सकता है कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं। यहां आप प्रेग्नेंसी के शुरूआती लक्षणों के बारे में जान सकती हैं जो पीरियड्स मिस होने का पता लगने से पहले ही दिखने लगते हैं।

Pregnancy Ke Shuruati Lakshan in Hindi: प्रेग्नेंसी किसी भी फीमेल के लिए जीवन बदलने वाला पल होती है। ये बहुत खास अहसास होता है और यही वजह है कि महिलाएं इसको लेकर बहुत जिज्ञासु भी रहती हैं। महिलाओं में इस बात को लेकर जानकारी कम होती है कि प्रेग्नेंसी के शुरुआती लक्षण (pregnancy symptoms in hindi) क्या होते हैं। अक्सर महिलाएं ये मानती हैं कि पीरियड्स मिस होने पर ही पता चलता है कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं। जबकि फैक्ट ये है कि आपकी पीरियड साइकिल के बीच में भी बॉडी प्रेग्नेंसी के संकेत ( Pregnancy Ke Shuruati Lakshan) देने लगती है।
होता ये है कि पूरी जानकारी न होने की वजह से महिलाएं शरीर से मिल रहे संकेतों को समझ नहीं पाती हैं और पीरियड के लेट होने पर ही वे टेस्ट (pregnancy symptoms before periods delay) करने या डॉक्टर के पास जाकर चेकअप कराने का फैसला लेती हैं। इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में बताएंगे जो आपको पीरियड्स मिस होने से पहले ही ये संकेत (Early Signs of Pregnancy) दे देंगे कि आप कंसीव कर चुकी हैं और एक नन्ही सी जान आपके अंदर सांस ले रही है। ये जानना इस वजह से भी जरूरी है कि आप प्रेग्नेंसी (Pregnancy Signs in Hindi) को लेकर अलर्ट रहें और किसी भी तरीके के गर्भ को नुकसान पहुंचाने वाला काम न करें।

Early pregnancy symptoms: प्रेग्नेंट होने के शुरूआती लक्षण क्या होते हैं

1. पीरियड्स का टाइम पर न आना
अगर आपके पीरियड्स टाइम पर नहीं आए हैं और कुछ दिन पहले आपने संबंध बनाए हैं तो ये आपके प्रेग्नेंट होने का शुरूआती लक्षण हो सकता है। ऐसा होने पर आप तुरंत टेस्ट करें या डॉक्टर के पास जाएं। वैसे प्रेग्नेंसी में पीरियड्स की डेट के करीब हल्की ब्लीडिंग भी हो सकती है। इस बात को लेकर भी अलर्ट रहें।
End Of Feed