त्वचा में उम्र से पहले ये बदलाव बताते हैं जल्दी बूढ़े हो रहे हैं आप, बचने के लिए तुरंत करें लाइफस्टाइल में ये बदलाव

Premature Aging Symptoms In Hindi: उम्र से पहले बढ़ती उम्र के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। इनमें शरीर में पोषण की कमी, कुछ मेडिकल कंडीशन और दवाओं का सेवन आदि शामिल है। इसमें आपकी खराब जीवनशैली और कुछ दैनिक आदतें भी योगदान देती हैं। यहां जानें बचाव के टिप्स।

Premature Aging Symptoms

Premature Aging Symptoms In Hindi: समय के साथ हम लोगों की उम्र भी बढ़ती है। लेकिन बहुत से लोगों के साथ अक्सर यह देखने को मिलती है कि उनकी उम्र तो कम है, लेकिन लगते बहुत बड़े हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके बाल सफेद होने लगते हैं और त्वचा भी काफी लटकने लगती है। आमतौर पर बढ़ती उम्र के लक्षण आमतौर पर 35 से 40 की उम्र के बाद देखने को मिलते हैं, लेकिन आजकल लोग 20-25 की उम्र में ही ऐसे लगते हैं, जैसे कि उनकी उम्र कितनी अधिक है। इतना कम उम्र में बुढ़ापा नजर आना इस बात की ओर इशारा करता है कि शरीर में कुछ तो गड़बड़ चल रही है। शरीर में कुछ कमियों की वजह से जल्दी बुढ़ापा आने की समस्या देखने को मिल सकती है। उम्र से पहले बढ़ती उम्र के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। इनमें शरीर में पोषण की कमी, कुछ मेडिकल कंडीशन और दवाओं का सेवन आदि शामिल है। इसमें आपकी खराब जीवनशैली और कुछ दैनिक आदतें भी योगदान देती हैं। साथ ही, कुछ पर्यावरणीय कारक भी शामिल हैं।

अच्छी बात यह है कि जीवनशैली में कुछ बदलाव करके आप आसानी से जल्दी बूढ़ा होने से बच सकते हैं। अगर आपको भी कम उम्र में ही त्वचा पर एजिंग के लक्षण नोटिस हो रहे हैं, तो इस लेख में हम आपको लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ ऐसे बदलाव बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप बुढ़ापे को रोक सकते हैं और इसमें देरी भी कर सकते हैं। जानने के लिए आगे पढ़ते रहें....

समय पर से पहले बुढ़ापा आने के लक्षण - Premature Aging Symptoms In Hindi

  • त्वचा की नमी खोना और ड्राइनेस
  • चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स
  • चेहरे पर दाग-धब्बे बढ़ना
  • त्वचा पर पिगमेंटेशन
  • त्वचा की रंगत हल्की होना या डल स्किन
  • दुबला-पतला चेहरा जैसे धंसे हुए गाल
  • चेहरे पर बढ़े हुए रोमछिद्र
  • बालों का सफेद होना
  • त्वचा की लोच खोना और लटकती हुई त्वचा
End Of Feed