वायरस फैलने के अनुकूल है बदलता मौसम, जानें किस बात को लेकर एक्सपर्ट ने किया आगाह
Viral infection: पिछले कुछ दिनों से कोविड संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि देखी गई है। देश भर से रोजाना संक्रमण के करीब 3000 मामले आ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में कोविड संक्रमण में इजाफा हुआ है। यहां प्रतिदिन 400 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। राजधानी में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है।



लोगों में दिख रहा सर्दी, जुकाम एवं बुखार का लक्षण।
Viral infection: पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक्सपर्ट लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। डॉक्टरों ने लोगों से कोरोना संक्रमण का लक्षण दिखने पर उसे नजरंदाज एवं हल्के में न लेने की अपील की है। डॉक्टरों का कहना है कि इन दिनों जिस तरह का मौसम बन रहा है वह वायरस के फैलने के अनुकूल है। डॉक्टर लोगों को मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं।
दिल्ली में रोजाना आ रहे संक्रमण के 400 केस
पिछले कुछ दिनों से कोविड संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि देखी गई है। देश भर से रोजाना संक्रमण के करीब 3000 मामले आ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में कोविड संक्रमण में इजाफा हुआ है। यहां प्रतिदिन 400 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। राजधानी में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। बीएलके अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों को खांसी, सर्दी एवं बुखार की शिकायतें हैं।
खांसी, सर्दी, बुखार वाले मरीजों की संख्या बढ़ी
बीएलके अस्पताल में चेस्ट एवं रेस्पिरेटरी विभाग के एचओडी एवं डाइरेक्टर संदीप नायर ने कहा कि खांसी, सर्दी, बुखार के लक्षण वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने बताया, 'अस्पताल के ओपीडी में आने वाले ज्यादातर मरीजों में ये लक्षण दिखाई दे रहे हैं। हम इन मरीजों पर कोविड-19 का टेस्ट भी कर रहे हैं। पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों को घर में आइसोलेट होने की सलाह दी जा रही है। हालांकि, इनमें से बहुत कम ऐसे हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी है।'
बदलता मौसम वायरस फैलने के अनुकूल
नायर ने आगे कहा, 'ज्यादातर मरीज घर पर ठीक हो रहे हैं। बहुत सारे लोग डॉक्टरों से ऑन लाइन परामर्श भी ले रहे हैं।' डॉक्टर ने बताया कि बीएलके अस्पताल में केवल एक कोविड मरीज भर्ती है और उसे भी अन्य बीमारियां हैं। केवल ऐसे मरीज जो हृदय, कैंसर एवं अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं उन्हें कोविड से ज्यादा खतरा है। यदि ऐसे लोग कोरोना से संक्रमित होते हैं तो उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है। डॉक्टर ने कहा कि आज कल का मौसम वायरस के फैलाव के लिए अनुकूल है।
लोगों ने मास्क पहनना बंद किया
डॉक्टर ने कहा, 'यही वजह है कि हम वायरल इंफेक्शन में वृद्धि देख रहे हैं। लोगों में खांसी, सर्दी और बुखार के लक्षण दिख रहे हैं। बीते कई महीनों से लोगों ने मास्क पहनना बंद कर दिया है। संक्रमण बढ़ने के पीछे एक कारण यह भी है।' देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को लोगों से सावधानी बरतने को कहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
प्रकृति का अनोखा खजाना है कचनार, शरीर से बीमारियों को रखता है कोसों दूर, फायदे जान रह जाएंगे हैरान
हार्ट में आई ब्लॉकेज के लक्षण हैं ये 3 संकेत, पहला लक्षण दिखते ही करा लें इलाज, वरना गंभीर हो सकती है समस्या
Chaitra Navratri 2025: गर्भवती महिलाएं कैसे रख सकती हैं नवरात्रि व्रत, क्या खा सकती हैं क्या नहीं? जानें किन बातों का रखें ध्यान
महीनों से लेट आ रहे हैं पीरियड, भूलकर नजरअंदाज न करें पीरियड्स का अनियमित होना, इस खतरनाक कैंसर की हो सकती है शुरुआत
बचपन का मोटापा भविष्य में बनता है गंभीर बीमारियों की वजह, जवानी में हो सकते हैं इस बीमारी का शिकार
दारफुर में हवाई हमले में 54 लोगों की मौत, सूडान सहायता समूह ने किया दावा, सेना का इनकार
Who Won Yesterday IPL Match 25 March 2025, GT vs PBKS: कल का मैच कौन जीता? Gujarat Titans vs Punjab Kings, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स मैच में पंजाब ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Russia Ukraine War: काला सागर में सीजफायर, इन जगहों पर नहीं होंगे हमले; ट्रंप ने पुतिन संग किया करार
BJP-AIADMK के बीच दोबारा गठबंधन की चर्चा, पलानीस्वामी ने की शाह से मुलाकात
Times Drive Auto Summit And Awards 2025: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में क्या है सबसे बड़ी बाधा, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने खास बातें रखीं सामने
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited