Hiraba Health Secret: 100 साल की थीं पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन, ये है उनकी सेहत का राज

Heeraben Health Secret: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज सुबह 3.30 बजे निधन हो गया है। 100 वर्ष की आयु में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा स्वस्थ थीं और अपने काम खुद किया करती थीं।

Hiraba Health Secret: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज सुबह 3.30 बजे निधन हो गया है। पीएम की मां हीराबेन यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती थी और यहां उनका इलाज चल रहा था। उनकी आयु 100 वर्ष की थी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।

संबंधित खबरें

100 वर्ष की आयु में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा (Heeraben Health Routine) स्वस्थ थीं और अपने काम खुद किया करती थीं। उनकी सेहत और फिटनेस का राज क्या था, ये हर कोई जानना चाहता है। हीराबा सालों से अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर में रहती थीं। वह अपने घर में बिना किसी सहारे के चलती थीं और अपने घर का सारा काम खुद करती थीं। निधन से कुछ दिन पहले ही वह बीमार हुईं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed