Bulimia Nervosa: इस बीमारी के कारण बढ़ने लगा था राजकुमारी डायना का वजन, महिलाओं को करती हैं ज्यादा प्रभावित

Bulimia Nervosa Disease: ब्रिटेन राजघराने की दिवंगत बहू राजकुमारी डायना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह बुलिमिया नर्वोसा बीमारी से पीड़ित थीं। इस कारण उनका वजन बढ़ गया था। जानिए क्या है बुलिमिया नर्वोसा और क्या होते हैं इस बीमारी के लक्षण।

Princess Diana

मुख्य बातें
  • राजकुमारी डायना ने अपनी बीमारी का किया था खुलासा
  • बुलिमिया नर्वोसा से पीड़ित थीं राजकुमारी डायना।
  • जानिए क्या होती है बुलिमिया नर्वोसा।

Princess Diana disesase Bulimia Nervosa: ब्रिटेन राजघराने की बहू और प्रिंस चार्ल्स III की दिवंगत पत्नी राजकुमारी डायना (Princess Diana) की पर्सनल लाइफ मौत के बाद भी सुर्खियों में रही थी। लेखक एंड्रयू मार्टन के पास रिकॉर्ड किए गए टेप में राजकुमारी डायना ने बताया था कि एक वक्त वह बुलिमिया नर्वोसा (Bulimia Nervosa) नाम की बीमारी का शिकार हो गईं थीं। इसके अलावा वह एक ऐसी बीमारी का भी शिकार हो गई थीं, जिसमें वह खुद को हानि पहुंचाती थीं। इस कारण एक बार उन्होंने अपनी नस भी काटने की कोशिश की थी।

संबंधित खबरें

राजकुमारी डायना ने कहा था कि प्रिंस चार्ल्स से सगाई के बाद राजकुमारी डायना की कमर बढ़ गई थी। इस पर प्रिंस चार्ल्स ने उन्हें टोका था। इसके बाद उन्होंने पांच महीनों में अपनी कमर 29 से घटाकर 23 इंच तक ला दी थी। राजकुमारी डायना ने बताया था कि वह बुलिमिया नर्वोसा नाम की बीमारी का शिकार हो गई थीं। ये एक तरह का ईटिंग डिसऑर्डर है, इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति बेहद कम वक्त में ज्यादा खाना खाने लगता है। इस कारण उसे उल्टी होने लगती है। कुछ वक्त के बाद खाने से पूरी तरह से मोहभंग हो जाता है।

संबंधित खबरें

महिलाएं होती है अधिक प्रभावित

संबंधित खबरें
End Of Feed