मेडिकल स्टूडेंट्स में बढ़ रही मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याएं, UG में 27 तो PG में 84 प्रतिशत तक स्टूडेंट्स का मानसिक स्वास्थ्य खराब, सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Mental Health Issues Are Increasing Among Medical Students: मेडिकल छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर राष्ट्रीय टास्क फोर्स की 2024 रिपोर्ट में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में यह बताया गया है कि मेडिकल स्टूडेंट्स खतरनाक मानसिक समस्याओं से जूझ रहे हैं।

Mental Health Issues Are Increasing Among Medical Students

Mental Health Issues Are Increasing Among Medical Students: दुनियाभर में मानसिक स्वास्थ्य जुड़ी समस्याएं लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही हैं। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि अब मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों में भी खराब मेंटल हेल्थ एक बड़ा मुद्दा बन गई है। हाल ही में हुए एक सर्वे में मेडिकल स्टूडेंट्स में खराब मेंटल हेल्थ को लेक काफी चौंका देने वाली खबर सामने आई है। सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि मेडिकल छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं गंभीर रूप से परेशान कर रही हैं। यह उनके स्वास्थ्य को भी गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा रहा है। सर्वे में क्या कुछ सामने आया है इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

क्या कहती है रिपोर्ट

हाल ही में मेडिकल छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर राष्ट्रीय टास्क फोर्स की रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट में बताया गया है की स्नातकोत्तर (PG) में 84% मेडिकल स्टूडेंट्स तनाव का सामना करते हैं। वहीं, 64 प्रतिशत का कहना है कि काम के बोझ की वजह से उनकी मानसिक स्थिति प्रभावित हो रही है। यह उनके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डालते हैं।
यह रिपोर्ट राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन सर्वेक्षण पर आधारित है। स्नातकोत्तर स्टूडेंट्स के अलावा, रिपोर्ट में स्नातक (UG) मेडिकल स्टूडेंट्स की मानसिक स्थिति के बारे में बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 27.8% स्नातक मेडिकल छात्रों ने अपनी इच्छा से मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित होने का संकेत दिया है। इसी तरह 15.3% पीजी के छात्रों ने मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं की सूचना दी। वहीं, 16.2% यूजी और 31.2% पीजी छात्र ऐसे भी थे जिन्होंने मानसिक स्थिति खराब होने की वजह से आत्महत्या जैसे विचारों के आने की सूचना दी।
End Of Feed