Weather Change Sickness: मौसम के बदलाव के साथ बढ़ रहा है इन बीमारियां का खतरा, ऐसे करें खुद का बचाव

Weather Change Sickness: मौसम में बदलाव के साथ कई बीमारियों ने भी दस्‍तक दे दी है। इस समय डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्‍त होकर लोग अस्‍पताल पहुंच रहे हैं। ऐसे में अगर आप थोड़ी सी भी लापरवाही बरतेंगे तो इन बीमारी के शिकार हो सकते हैं। यहां हम इनके बारे में विस्‍तार से जानकारी दे रहे हैं।

बदलते मौसम में इन खतरनाक बीमारियों से ऐसे करें बचाव

मुख्य बातें
बदलते मौसम में फैलती हैं कई तरह की मौसमी बीमारियां

बीमारियों से बचे रहने के लिए स्‍वच्‍छता बेहद जरूरी

खानपान पर ध्‍यान रख और इम्यूनिटी बूस्‍ट करना जरूरी


Weather Change Sickness: मौसम में बदलाव शुरू हो चुका है। सर्दी ने दस्‍तक दे दी है। इसके साथ ही कई बीमारियों ने भी लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के कारण कई जगह जमे पानी के कारण डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्‍त होकर लोग अस्‍पताल पहुंच रहे हैं। ऐसे में अगर आप थोड़ी सी भी लापरवाही बरतेंगे तो इन बीमारियों के शिकार होकर अस्‍पताल पहुंच सकते हैं। यहां हम आपको उन बीमारियों के बारे में विस्‍तार से बताने जा रहे हैं, जो बदलते मौसम में आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं।
संबंधित खबरें
वायरल इंफेक्शन
संबंधित खबरें
बदलते मौसम में सबसे ज्‍यादा तेजी से वायरल इंफेक्‍शन फैलता है। यह बीमारी ऐसे लोगों में अधिक फैलती है, जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है। इस बीमारी में खांसी, जुकाम और बुखार जैसे इंफेक्शन होते है। इसके अलावा ऐसे मौसम में फंगल इंफेक्शन, बैक्टीरियल इंफेक्शन और पेट का इंफेक्शन भी खूब फैलता है। इससे बचने का सबसे आसान उपाय स्‍वच्‍छता और सही खान-पान है। कोशिश करें कि दिन में दो बार आप अदरक, काली मिर्च, हल्दी की चाय पिएं। साथ ही ठंडा खाने और पीने से भी बचाव करें।
संबंधित खबरें
End Of Feed