खून में यूरिक एसिड बढ़ाती है ये दाल, गठिया के मरीज भूलकर भी न करें सेवन, बढ़ जाएगा घुटनों का दर्द

Pulses That Increase Uric Acid In Hindi: अगर आपको भी जोड़ों में दर्द की समस्या है, तो ऐसे में कुछ दालों को खाने से आपको परहेज करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इनमें प्यूरीन अधिक होता है और इन्हें खाने से आपके जोड़ों की तकलीफ काफी बढ़ सकती है। ऐसे में इनसे परहेज करने में ही समझदारी है।

Which Dal Increase Uric Acid In Hindi

Pulses That Increase Uric Acid In Hindi: भोजन में दाल हम सभी के कंफर्ट फूड्स में से एक है। हम में से ज्यादातर लोग किसी न किसी रूप में आए दिन दाल का सेवन करते हैं। दाल प्रोटीन का पावरहाउस होती हैं, उनका सेवन करने से सेहत को बहुत फायदा मिलता है। ये विटामिन बी, फाइबर, कैल्शियम और कई अन्य न्यूट्रिएंट्स का भी भंडार हैं। अगर आप नियमित इनका सेवन करें, तो इससे सेहतमंद रहने और गंभीर बीमारियों के खतरे को कम करने में बहुत मदद मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ दाल का सेवन करने से खून में यूरिक एसिड भी बढ़ सकता है। ऐसी भी कुछ दालें हैं जो खून में यूरिक एसिड बढ़ाने में योगदान दे सकती हैं।

अगर गठिया के मरीज इन दालों का सेवन करते हैं, तो यह उनके उनके लिए काफी दर्दनाक हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इनका सेवन करने से जोड़ों व घुटनों का दर्द बढ़ सकता है। इससे उन्हें काफी तकलीफ और असहजता का सामना करना पड़ सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी कौन सी दालें हैं जो यूरिक एसिड बढ़ाने में योगदान दे सकती हैं। इस लेख में हम आपको इनके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...

क्यों बढ़ जाता है यूरिक एसिड - What Causes High Uric Acid In Hindi

खून में यूरिक एसिड बढ़ने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकता है। इसके पीछे के दो प्रमुख कारण हैं पहला खराब किडनी फंक्शन और दूसरा प्यूरीन से भरपूर फूड का अधिक सेवन। प्यूरीन एक तरह का अपशिष्ट होता है, जिसमे हमारी किडनी फिल्टर करके शरीर से बाहर निकालने का काम करती है। किडनी फंक्शन खराब होने पर प्यूरीन हमारे शरीर से बाहर नहीं निकल पाता है।

End Of Feed