होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

रात में देर से सोना सेहत के लिए क्यों है खतरनाक? नुकसान जान रह जाएंगे हैरान, आज से जल्दी सोना कर देंगे शुरू

Raat Mein Der Se Sone Ke Nuksan: रात में देर से सोने की आदत आपकी सेहत के लिए धीमे जहर की तरह काम कर सकती है। यह सिर्फ आलस या थकान ही नहीं बल्कि कई गंभीर बीमारियों को न्योता देता है। यहां जानें देर रात सोने की आदत आपके स्वास्थ्य के लिए कैसे खतरनाक होता है।

Raat Mein Der Se Sone Ke NuksanRaat Mein Der Se Sone Ke NuksanRaat Mein Der Se Sone Ke Nuksan

Raat Mein Der Se Sone Ke Nuksan

Raat Mein Der Se Sone Ke Nuksan: आजकल मोबाइल, टीवी और सोशल मीडिया की लत के चलते रात को देर तक जागना आम हो गया है। कुछ लोग काम की वजह से तो कुछ सिर्फ मनोरंजन के लिए देर रात तक जगते रहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस आदत का आपकी सेहत पर कितना बुरा असर पड़ सकता है? देर से सोने की आदत धीरे-धीरे आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाती है, जिसे शुरुआत में हम नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन जब इसके गंभीर परिणाम सामने आते हैं, तब पछताने के अलावा कुछ नहीं बचता। तो आइए जानते हैं कि देर रात तक जागने से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं और क्यों हमें जल्दी सोने की आदत डालनी चाहिए।

रात में देर से सोने के नुकसान - Side Effects Of Sleeping Late At Night In Hindi

1. इम्यून सिस्टम पर बुरा असर

अच्छी नींद हमारी बॉडी के लिए एक नेचुरल हीलिंग प्रोसेस की तरह काम करती है। जब हम पर्याप्त नींद नहीं लेते, तो हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है और शरीर बीमारियों से लड़ने में असमर्थ हो जाता है। यही कारण है कि रात में देर तक जागने वाले लोग जल्दी बीमार पड़ते हैं।

2. स्ट्रेस और मूड स्विंग्स बढ़ जाते हैं

क्या आपको भी सुबह उठते ही चिड़चिड़ापन महसूस होता है? इसका कारण आपकी अधूरी नींद हो सकती है। जब हमारी नींद पूरी नहीं होती, तो स्ट्रेस लेवल बढ़ जाता है और मूड बार-बार बदलता रहता है। इससे डिप्रेशन और एंग्जायटी जैसी मानसिक समस्याएं भी हो सकती हैं।

End Of Feed